2023 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (2023 Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से पराजित कर दिया है। इस मैच में जहाँ ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली ही पारी में मात्र 177 रन बनाए थे। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाकर कुल 223 रनों की विशाल बढ़त भी प्राप्त कर ली थी। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं।
मात्र 91 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने जहां पहली पारी में 223 रनों की शानदार बढ़त हासिल कर ली थी। वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम जब अपनी दूसरी पारी में बैटिंग करने मैदान में उतरी तो उनके सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर पर दबाव स्पष्ट तौर पर देखने को मिल रहा था। उस्मान ख्वाजा ने अश्विन की गेंद पर एक चौका भी जरूर लगाया।
लेकिन, इसके बाद वह स्लिप में कोहली को अपना कैच थमा बैठे और मात्र 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गए। जिसके बाद कंगारुओं की टीम के धड़ाधड़ विकेट गिरते गए। हालाँकि, एक छोर पर स्टीव स्मिथ पारी को संभाल रहे थे। लेकिन, दूसरी ओर से तमाम 10 प्लेयर अपने विकेट गंवा दिए और इसी तरह ऑस्ट्रेलिया की यह पारी मात्र 91 रनों पर ही सिमट गई।
अश्विन ने लिए 5 विकेट
भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि, अक्षर पटेल ने 1 विकेट को अपने नाम किया। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की ओर से सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाए, वे 51 गेंदों का सामने करते हुए 25 रन नाबाद बनाकर वापस लौटे। ऑस्ट्रेलिया की ये पारी जरूर अश्विन के जादू के आगे नतमस्तक हो गई।
लेकिन, भारत की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा के शानदार शतक का भी योगदान रहा। इसके अलावा पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने 5 कंगारू बल्लेबाजों को आउट कर भारत की जीत को ओर मजबूती दी थी। हालाँकि, जडेजा ने केवल गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल किया था। उन्होंने भारत की पहली पारी में 70 रन बनाए थे। वहीं अक्षर पटेल ने भी पहली पारी में शानदार 84 रन बनाए थे। अब भारतीय टीम इसी जीत के साथ इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) सीरीज में 1-0 से आगे हो चुकी हैं।