Posted inक्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए तय हुआ भारत का 15 सदस्यीय स्क्वाड! चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले 7 खिलाड़ियों का पत्ता हुआ साफ

India'S Squad Announced For T20 World Cup 2026! 7 Players From Champions Trophy Dropped From The Team

T20 World Cup 2026: टीम इंडिया ने साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद रोहित-विराट ने इस फॉर्मेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। अब अगला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) भारत और श्रीलंका की मेजबानी में साल 2026 में खेला जाएगा।

खबरों की माने तो भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे सात खाड़ियों का पत्ता साफ हो सकता हैं। ऐसे में आइए जानते है कौन है वो 7 खिलाड़ी जो टी20 वर्ल्ड कप से हो सकते है बाहर। और किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह….

सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान!

T20 World Cup 2026

भारत को टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) की मेजबानी करनी है। जिसके लिए बीसीसीआई चयनकर्ता युवा टीम को मैदान में उतार सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस आईसीसी इवेंट में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के कप्तान होंगे। क्योंकि रोहित के संन्यास लेने के बाद से वो ही टीम इंडिया का इस प्रारूप में नेतृत्व कर रहे हैं। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है।

उनकी कप्तानी में भारत की टीम लगातार 4 सीरीज जीत चुकी है। बतौर कप्तान सूर्या का शानदार रिकॉर्ड देखते हुई ही माना जा रहा है कि वो टी20 विश्व कप 2026 तक भारतीय टी20 टीम के कप्तान बने रहेंगे।

इन साथ खिलाड़ियों का पत्ता होगा साफ

T20 World Cup 2026

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में ये तीनों ही खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके अलावा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, और मोहम्मद शमी को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।

राहुल, अय्यर और सुंदर की बात करें तो इन तीनों का इस फॉर्मेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वही शमी की बात करें तो वे बढ़ती उम्र के चलते जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड

T20 World Cup 2026

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यागव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव , वरुण चक्रवर्ती

डिस्क्लेमर- यह लेखक की अपनी निजी राय है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की टीम कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि इस वर्ल्ड कप के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में धूल चटाने के लिए भारतीय स्क्वाड की हुई घोषणा! 15 सदस्यीय टीम में 10 घातक मिस्ट्री स्पिनर्स शामिल

Exit mobile version