Posted inक्रिकेट

Asia Cup 2025 के लिए भारत की घातक स्क्वॉड तैयार! IPL के इन 4 खूंखार सितारों की सीधी एंट्री,कांप उठीं विरोधी टीमें !

Indias-Squad-Is-Ready-For-Asia-Cup-2025

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। हालांकि इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि चयनकर्ताओं ने इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में तहलका मचा रहे चार खूंखार खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। इन खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने न सिर्फ चयनकर्ताओं को प्रभावित किया बल्कि विरोधी टीमों के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है। इन चार धाकड़ सितारों के आने से भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में नई धार आ गई है।

आईपीएल में कमाल, अब Asia Cup 2025 की बारी

हम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)  में जिन चार खिलाड़ियों को शामिल करने की बात कर रहे हैं, उनमें पहला नाम वैभव सूर्यवंशी का है। महज 14 साल की उम्र में आईपीएल में एंट्री करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले ही सीजन में तहलका मचा दिया है।

वैभव ने अब तक 2 मैच खेले हैं और 156.25 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 50 रन बना डाले हैं। खास बात यह रही कि इस छोटे से सफर में ही वह 5 शानदार छक्के जड़ चुके हैं, जिससे उनकी आक्रामक शैली का अंदाजा लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-Shruti Narayanan: 24 की उम्र में टीवी से वेब तक का सफर – जानिए उनकी उम्र, करियर और पर्सनल लाइफ के अनसुने किस्से!

प्रियांश आर्य: स्ट्राइक रेट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अनकैप्ड बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने इस सीजन में 254 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर रहा है, जो उन्हें T20 फॉर्मेट के लिए एक आदर्श खिलाड़ी बनाता है, जिसके कारण वह Asia Cup 2025 टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

साई सुदर्शन और साई किशोर: बल्ले और स्पिन अटैक की घातक जोड़ी

GT के युवा स्पिनर साई किशोर ने भी इस बार खुद को साबित किया है। उन्होंने 8 मैचों में 12 विकेट झटककर अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए साई किशोर को Asia Cup 2025 की स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।

गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए साई सुदर्शन ने भी लगातार शानदार पारियां खेली हैं। उन्होंने 8 मैचों में 52 से अधिक की औसत और 152.19 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 417 रन बनाए हैं। उनकी फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा है कि वह भारत के टॉप ऑर्डर को और भी मजबूत कर सकते हैं

Asia Cup 2025 के संभावित टीम इंडिया-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, साईं सुदर्शन, रिंकू सिह, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), साईं किशोर, वरूण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी Asia Cop 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें-4,4,4,4,4… Musheer Khan का तूफानी धमाका! बड़े भाई सरफराज को पछाड़कर गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 18 चौकों के से ठोके नाबाद 203 रन

Exit mobile version