Posted inक्रिकेट

KL Rahul की जगह यह विस्फोटक बल्लेबाज बनेगा टीम का उपकप्तान, WI के खिलाफ पहले मैच में हो सकता है बड़ा बदलाव

Kl Rahul

टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।  जहां सीरीज के पहले मैच में ही कई बड़े बदलवा देखने को मिल सकता है। दरअसल टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पहले मैच में खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। ऐसे में KL Rahul की गैरमौजूदगी में इस 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है।

ऋषभ पंत बन सकते हैं उपकप्तान 

दरअसल, आगामी विंडीज सीरीज का आयोजन 6 फरवरी से होने जा रहा है। जिसके लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। बता दें कि सीरीज के पहले मैच में उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) टीम में हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में उनकी जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहले मैच में उपकप्तान की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

बता दें BCCI के एक अधिकारी के हवाले से पता चला है कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी सिर्फ 24 साल के हैं और वह उपकप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं।’ वहीं इसके साथ माना जा रहा है कि ऋषभ पंत के अलावा शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भी उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वहीं, वनडे के दूसरे मैच से केएल राहुल (KL Rahul) वापस आ जाएंगे।

विस्फोटक बल्लेबाज है पंत

भारतीय टीम के स्टार ऋषभ पंत ने पिछले कुछ सालों में भारत के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। सिर्फ भारतीय जमीन पर नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने पर पंत रन बनाने में कामयाब रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया के नंबर वन विकेटकीपर बल्लेबाज कहा जाता है। बता दें ऑस्ट्रेलिया के गाबा में खेली गई आतिशी पारी आज भी भारतीय फैंस के जहन में बरकरार है। इसके साथ ही हाल ही में हुई साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया था। वहीं, दूसरे वनडे मैच में भी पंत ने 85 रन बनाए थे।

बुमराह की जगह पंत को मिला चांस

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज में केएल राहुल(KL Rahul) की जगह वनडे के पहले मैच में ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बता दें केएल राहुल के न रहने की स्थिति में ये जिम्मेदारी फिर से  एक बार जसप्रीत बुमराह को दी जाती, लेकिन खुद बुमराह इस पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में बुमराह की जगह ऋषभ पंत को ये मौका मिल सकता हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रितुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

Exit mobile version