Posted inक्रिकेट

INDW VS BANW: टीम इंडिया ने बंग्लादेश को चटाई धूल, महज 51 रन पर किया ऑलआउट, भारत पहुंचा एशियन गेम्स के फाइनल में 

Indw-Vs-Banw-Team-India-Reached-The-Final-Of-Asian-Games-2023-By-Defeating-Bangladesh-By-8-Wickets

INDW VS BANW: रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के सेमीफाइनल मुकाबले में 8 विकेट से पटखनी दे दी है। इसके साथ ही भारत का 19वें एशियाई खेलों में एक और मेडल पक्का हो गया है। टीम इंडिया अब कम से कम सिल्वर मेडल घर लेकर आएगी। चीन के हांगझोउ शहर स्थिति पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। मगर भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें महज 51 रन पर ढेर कर दिया। वहीं, इस छोटे से लक्ष्य को नीली जर्सी वाली खिलाड़ियों ने सिर्फ 2 विकेट गवां कर हासिल कर लिया।

INDW VS BANW: 20 ओवर भी नहीं टिक सकी बांग्लादेश की टीम

इस महत्वपूर्व मुकाबले में बांग्लादेश की दोनों सलामी बल्लेबाजों ने गोल्डन डक प्राप्त किया। साथी रानी और शमीमा सुल्ताना दोनों पूजा वस्त्राकार के पहले ही ओवर में चलती बनी। इस खराब शुरुआत को बांग्ला टीम हजम नहीं कर पाई और उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं।

कप्तान निगार सुल्ताना 12 रन बनाकर टीम की उच्चतम रन स्कोरर रही। इसके अलावा उनकी टीम की कोई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। शोभना मोस्तरी (8), शोर्ना अख्तर (0), मोनी संस्कार (8), फाहिमा खातून (0), रबेया खान (3) सभी बल्लेबाजों ने निराश किया। इसके अलावा नाहिदा अख्तर ने 9* , सुल्ताना खातून ने 3 और मारुफ़ा अख्तर 0 के स्कोर पर ढेर हुईं।

पूजा वस्त्राकार ने दिखाया कमाल

Shafali Verma

भारतीय तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकार के शुरूआती झटकों से बांग्लादेश की टीम को पूरे मैच में नहीं उबरने दिया। उन्होंने इस मुकाबले में 4 ओवर डाले और 4.25 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 4 विकेट हासिल किए। उनके अलावा तितास साधु, अमनजोत कौर, देविका वैद्य और राजेश्वरी गायकवाड़ को 1 – 1 सफलता मिली और पूरी बांग्लादेशी टीम 17.5 ओवरों में 51 रन बनाकर आउट हो गई।

इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान स्मृति मंधाना ने 7 (12) और शेफाली वर्मा ने 17 (21) रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद भारत ने कोई और विकेट नहीं गवांया। जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 15 गेंद में नाबाद 20 रन बनाए। इसके अलावा कनिका अहूजा ने 1* रन का योगदान दिया। इस तरह टीम इंडिया के 8.2 में ही आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

ये भी पढ़े : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के चंपक चाचा की बीवी है बहुत स्टाइलिश, देखें तस्वीरें

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version