टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीतने की दहलीज पर पहुंच गई है। वहीं 17 मार्च से ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ शुरू हो रही ओडीआई सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल भारतीय टीम के एक अहम बल्लेबाज की इंजरी की खबरे सामने आने लगी है। जी हाँ, आप एकदम सही समझे हैं, भारत के जबाज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ही हैं। जिसको पीठ के दर्द ने फिर से एक बार जकड़ लिया हैं।
ओडीआई सीरीज से भी हुए बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अहमदाबाद में जारी चौथे और अंतिम टेस्ट के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी। जिसके बाद वह भारत की पहली पारी में बैटिंग करने के लिए भी नहीं उतर सके थे और उनको मैच के बीच में ही स्कैन के लिए भेजा गया। बीसीसीआई की ओर से रविवार को जारी किए गए बयान में बताया गया था कि, श्रेयस को स्कैन के लिए भेजा गया है तथा अब मेडिकल टीम की देखरेख में उनको रखा गया है।
वहीं अब क्रीकबज की एक खास रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की स्कैन रिपोर्ट सही नहीं रही है। अब उनको स्पेशलिस्ट को दिखाया जाएगा जिसके बाद कई अन्य टेस्ट भी किए जाएंगे। इस जानकारी से उनके ओडीआई सीरीज खेलने पर जहां खतरे की तलवार भी लटक रही है। इसके साथ-साथ अब आगामी आईपीएल को लेकर भी सस्पेंस बन गया है।
सेलेक्टर्स तक पहुंची बात
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के नेशनल सेलेक्टर्स को भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की ताजा स्थिति की जानकारी दी गई है। अब आगे यह देखना होगा कि आगामी ओडीआई सीरीज को लेकर सेलेक्शन कमेटी का क्या कदम रहता है। वह श्रेयस के रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हैं अथवा फिर उनके फिट होने का इंतजार करेंगे, यह अभी कहना बहुत ही मुश्किल है। जानकारी देते चलें कि तीसरे दिन के खेल के बाद से ही अय्यर नॉकिंग करने लगे थे। उसी दौरान उनकी पीठ में दर्द भी हुआ था और वह असहज महसूस कर रहे थे। स्कैन के बाद यह एक गंभीर समस्या बनकर सामने आ रही है।
इसे भी पढ़ें:- IND vs AUS: शतक जड़ने के बाद आउट हुए शुभमन, तो गुस्साए गिल ने लाइव मैच में की कायराना हरकत