Posted inक्रिकेट

IPL फाइनल में CSK-MI की बजाय इन 2 टीमों की होगी भिड़ंत, टीम में शामिल है ख़तरनाक बल्लेबाज़ों की फौज

Instead-Of-Csk-Mi-These-2-Teams-Will-Clash-In-Ipl-2025-Final

IPL 2025 : आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) का दबदबा देखने को मिला है, लेकिन इस बार IPL 2025 में यह तस्वीर बदल सकती है। इस सीजन में कुछ नई टीमें शानदार लय में हैं, जिनमें कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं। इन टीमों ने अपनी स्क्वॉड को बेहद संतुलित बनाया है। कागज पर टीमें मजबूत हैं, जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि वे खिताब की प्रबल दावेदार बन सकती हैं।

IPl 2025 में होगी विस्फोटक बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) दोनों ही टीमों इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खिताब की मजबूत दावेदार नजर आ रही है। दोनों ही टीमों ने अपनी बल्लेबाजी को काफी मजबूत किया है।

दिल्ली मेंमें केएल राहुल और जेक फ्रेजर-मैकगर्क तो हैदराबाद में अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की खतरनाक ओपनिंग जोड़ी  है किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) जंग और भी रोमांचक होने वाली है।

दिखेगी ऑलराउंडर्स और घातक गेंदबाजों की फौज

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस बार हैदराबाद और दिल्ली दोनों ही टीमों ने ऑलराउंडर्स और घातक गेंदबाजों की फौज खड़ी है। दिल्ली की टीम में जहां अक्षर पटेल हैं, वहीं हैदराबाद की टीम में नीतीश रेड्डी जैसे ऑलराउंडर हैं, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जलवा दिखा चुके हैं।

अगर इन दोनों टीमों का प्रदर्शन इसी अंदाज में जारी रहा, तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के फाइनल में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। जहां दिल्ली अपनी धाकड़ बल्लेबाजी पर भरोसा कर रही है, वहीं हैदराबाद अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर खिताब की दावेदारी पेश कर रही है। अब देखना है कि इस बार खिताब किसके नाम होता है।

आईपीएल 2025 के लिए ये हैं दोनों टीमें-

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, ईशान किशन, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिंडू मेंडिस, अनिकेत वर्मा, सिमरजीत सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम: केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, हैरी ब्रूक, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, करुण नायर, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, डोनोवन फरेरा, समीर रिजवी, अभिषेक पोरेल, दर्शन मार्कंडे, दुश्मंथा चमीरा।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version