Posted inक्रिकेट

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बजाय इन 2 टीमों के बीच होगा WTC फाइनल, विराट कोहली के जिगरी यार ने की भविष्यवाणी

Instead Of India-Australia, Wtc Final Will Be Between These 2 Teams
Instead of India-Australia, WTC FINAL will be between these 2 teams

WTC FINAL : टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए इस सीरीज को 5-0 से क्लीनस्वीप कर WTC फाइनल (WTC FINAL) के लिए अपनी दांवेदारी मजबूत करनी है। इन सब के बीच विराट कोहली के एक खास दोस्त ने WTC फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है, किन 2 टीम का नाम बाताया है जो फाइनल खेल सकती है।

इन दो टीम के बीच होगा WTC FINAL

Wtc Final

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में कौन सी दो टीम पहुंचेगी, इसको लेकर भविष्यवाणी की है। आपको बता दें, एबी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर WTC फाइनल (WTC FINAL) को लेकर फाइनलिस्ट टीमें चुनी है। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर इस खड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनलिस्ट न मानते हुए साउथ अफ्रीकी टीम को फाइनलिस्ट बताया है। अपने चैनल पर उन्होंने ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि वो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल देखना चाहते हैं।

ये दो टीमें है सबसे बड़ी दावेदार

Wtc Final

वैसे, एबी ने माना है कि साउथ अफ्रीका के लिए आगे का सफर काफी मुश्किल भऱा है। साउथ अफ्रीकी टीम (WTC FINAL) को अपने हर मैच हर हाल में जीतनें होंगे। वहीं डिविलियर्स ने बताया कि इस समय भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार है। लेकिन क्रिकेट में कुछ भी संभव है।

WTC पॉइंट टेबल में किस नंबर पर भारत?

Wtc Final

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC FINAL) टेबल की बात करे तो टीम इंडिया इस समय टॉप पर मौजूद है। वही दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। वही प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका की बात करें तो वो सातवें नंबर पर है। अफ्रीकी टीम को अबतक आने वाले समय में 6 टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में उनको हर मैच जीतना होगा। वही भारत को इस मैच के बाद 8 टेस्ट मैच खेलने है।

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 17 सदस्यीय टीम फाइनल, चहल, ईशान की वापसी, उमरान और मयंक को मौका

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version