Posted inक्रिकेट

शादाब खान नहीं, बल्कि इस खूंखार भारतीय खिलाड़ी को पाकिस्तान के लिए खेलते देखना चाहते हैं इंजमाम उल हक

Inzamam-Ul-Haq Wants To See Dangerous Indian Player Kuldeep Yadav Play For Pakistan Team
Inzamam-ul-Haq: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान मुख्य चयनकर्ता इंजमाम इंजमाम उल हक ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी स्क्वॉड की घोषणा की। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार द्वारा एक सवाल के जवाब में इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने भारतीय खिलाड़ी को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है।

भारतीय खिलाड़ी को नहीं चुन पाने का हुआ मलाल

Shadab Khan

दरअसल, पाकिस्तान टीम के उपकप्तान शादाब खान का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्होंने एशिया कप 2023 में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें पाकिस्तान की वर्ल्ड कप की स्क्वॉड में एंट्री मिल गयी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, जब एक पत्रकार ने यही सवाल इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) से किया, तो उनका जवाब काफी हैरानी भरा था।

पत्रकार ने पूछा था कि खराब प्रदर्शन के बावजूद शादाब को क्यों टीम में रखा गया है? हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में भी शादाब विकेट के लिए जूझते रहे। एक ओर लेग स्पिनर शादाब खान विकेट के लिए तरसते रहे, वहीं दूसरी ओर भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव विकेट पर विकेट झटकते रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

इंजमाम उल हक़ ने दिया ऐसा जवाब

Inzamam-Ul-Haq

आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 चरण में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया था। शायद यही वजह है कि इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) को कुलदीप के पाकिस्तानी नहीं होने का मलाल था। उन्होंने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “आपने एकदम सही स्टैट्स निकाले हैं, पर मेरे लिए समस्या यह है कि मैं कुलदीप यादव को सिलेक्ट नहीं कर सकता, क्योंकि वह दूसरी टीम में हैं।”

वहीं, शादाब का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, “शादाब और नवाज के साथ मैंने निरंतरता बनाए रखने की कोशिश की है। आप सही हैं कि पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा है और हमें उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे, अन्यथा हमारे पास उसामा मीर का विकल्प मौजूद है।”

वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तानी की 15 सदस्यीय स्क्वाड इस प्रकार है

Pakistan Cricket Team

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमन, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली और शाहीन अफरीदी।

रिजर्व: मोहम्मद हारिस, जमान खान, अबरार अहमद।

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version