iPhone 17 Pro Max: 9 सितंबर को Apple ने अपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में एप्पल ने कई मॉडल लॉन्च किए हैं लेकिन सबसे खास है iPhone Air, जो लुक में काफी पतला है. लेकिन आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानेंगे कि iPhone 17 Pro Max की कीमत पाकिस्तान में कितनी है और भारत से ज्यादा महंगा है या सस्ता? चलिए तो जानते हैं ………
पाकिस्तान में iPhone 17 Pro Max की कीमतें सामने आईं
पाकिस्तान में बेस मॉडल (256GB) की संभावित कीमत PKR 525,000 से 575,000 के बीच है। वहीं, टॉप वेरिएंट्स (512GB और 1TB) की कीमत लगभग PKR 575,000 से 660,000+ तक है। जबकि 256GB मॉडल की कीमत PKR 573,999 तक है।