Posted inक्रिकेट

iPhone 17 Pro Max: पाकिस्तान में कितने में बिक रहा? भारत से सस्ता या महंगा, जानकर रह जाएंगे हैरान

Iphone 17 Pro Max Is More Expensive In Pakistan Than In India?
iPhone 17 Pro Max is more expensive in Pakistan than in India?

iPhone 17 Pro Max: 9 सितंबर को Apple ने अपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में एप्पल ने कई मॉडल लॉन्च किए हैं लेकिन सबसे खास है iPhone Air, जो लुक में काफी पतला है. लेकिन आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानेंगे कि iPhone 17 Pro Max की कीमत पाकिस्तान में कितनी है और भारत से ज्यादा महंगा है या सस्ता? चलिए तो जानते हैं ………

पाकिस्तान में iPhone 17 Pro Max की कीमतें सामने आईं

पाकिस्तान में बेस मॉडल (256GB) की संभावित कीमत PKR 525,000 से 575,000 के बीच है। वहीं, टॉप वेरिएंट्स (512GB और 1TB) की कीमत लगभग PKR 575,000 से 660,000+ तक है। जबकि 256GB मॉडल की कीमत PKR 573,999 तक है।

भारत में क्या है कीमत?

भारत में iPhone 17 Pro Max के बेस मॉडल (256 जीबी) की कीमत 1,49,900 रुपये से शुरू होती है. जबकि 512 जीबी वेरिएंट 1,69,900 रुपये है. इसके अलावा टॉप वेरिएंट जैसे 1 टीबी, 2 टीबी मॉडल्स की कीमत और भी ज्यादा है. जैसे 1,89,900 और 2,29,900 रुपये तक.

पाकिस्तान में महंगा आईफोन?

भारत के मुकाबले पाकिस्तान में आईफोम की कीमत काफी ज्यादा है. पाकिस्तान में फोन पर इम्पोर्ट कर, कस्टम ड्यूटी, पेटीए (PTA) टैक्स आदि ज्यादा लगता है. जिस वजह से इन फोन की कीमत और ज्यादा बढ़ जाती है.
पाकिस्तानी रुपए की अमेरिकी डॉलर और भारत के रूपये के मुकाबले कम वैल्यू और स्थानीय डिस्ट्रीब्यूशन, विक्रेता मार्जिन और लॉजिस्टिक खर्चों के चलते iPhone 17 Pro Max की कीमत पाकिस्तान में ऊपर-नीचे होती रहती है।

भारत में सस्ता या पाकिस्तान ?

लिहाजा, भारत में iPhone 17 Pro Max पाकिस्तान की तुलना में सस्ता है। पाकिस्तान में बेस मॉडल की कीमत लगभग PKR 525,000–575,000 है, जबकि भारत में वही वेरिएंट ₹1,49,900 में है। करेंसी तुलना और टैक्स-ड्यूटी को ध्यान में रखें, तो भारत में आईफोन खरीदना काफी फायदेंमंद है.

तुलना: भारत बनाम पाकिस्तान

वेरिएंट भारत (₹) पाकिस्तान (PKR) पाकिस्तान (₹ में)
256GB ₹1,49,900 PKR 525,000 – 545,000 ₹1,12,000 – ₹1,18,000
512GB ₹1,64,990 PKR 575,000 – 595,000 ₹1,23,000 – ₹1,28,000
1TB ₹1,79,990 PKR 630,000 – 660,000 ₹1,35,000 – ₹1,40,000

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version