3. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी कुलदीप यादव का नाम, जो पिछले साल तक कोलकाता नाइट रािडर्स की तरफ से खेले है। बता दें कुलदीप यादव IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए लीडिंग विकेटर के तौर पर उभरे है। इस साल कुलदीप ने अपनी स्पिन के जाल में बड़े बड़े खिलाडियों को फंसा कर काफी सुर्खिया बटोरी है। उनकी गेंदबाजी देख विपक्षी टीम के बल्लबाज खौफ में चले गए थे।
बता दें IPL 2022 के एक मुकाबले में अपनी पुरानी टीम केकेआर के खिलाफ कुलदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किया। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इसके साथ ही आईपीएल में चौथी बार कुलदीप को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला। वहीं उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पहले ही इनाम मिल गया है, उनका सेलेक्शन टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में हो गया है।