5. आवेश खान (Avesh khan)
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है IPL 2022 की नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान का नाम, जिन्होंने कातिलाना गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। बता दें आवेश खान की घातक गेंदबाजी का अहम योगदान रहा जो लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ तक पहुंच पाई, लेकिन टीम ऐलिमिनेटर 1 से बाहर हो गई और इसके साथ ही टीम का सफर भी खत्म हो गया है। वहीं अगर बात करें आवेश खान के प्रदर्शन की तो बता दें लखनऊ टीम की तरफ से खेलते हुए आवेश खान ने इस आईपीएल में आवेश खान ने 17 विकेट हासिल कर अपने हुनर का लोहा मनवाया। ऐसे में इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया में जगह मिल गई है।