3. फाफ डू प्लेसिस
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का नाम, जो इस सीजन( IPL 2022) बल्लेबाजी के साथ बेहतर कप्तानी भी करते नजर आ रहे हैं। बता दें फाफ डु प्लेसिस पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खास प्लेयर थे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन के शुरु होने से पहले फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं किया था। वहीं इस सीजन में डु प्लेसिस नेअभी तक 12 मुकाबलों में 35.36 की औसत से 389 रन बनाए हैं। इसके साथ ही सीजन 15 में 132.76 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 3 फिफ्टी भी लगाई हैं।
ऐसे में उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को फाफ की याद तो जरूर आ रही होगा। आपको बता दें इस साल चेन्नई टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। जहां टीम को अभी तक सिर्फ 4 मैचों में ही जीत हासिल हुई है।