Posted inक्रिकेट

GT vs RCB: विराट कोहली की फॉर्म में वापसी देख खुश हुए Faf Du Plessis, तारीफ में पढ़े कसीदे

Faf Du Plessis

आईपीएल का 15वां सीजन काफी धमाकेदार अंदाज में तेजी से आगे बढ़ रहा है। जहां इस सीजन का 43वां मुकाबला शनिवार यानी 30 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (GT vs RCB) के बीच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया।

इस मैच में कप्तान Faf Du Plessis ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई RCB टीम ने विराट कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतक पारी के बदौलत 170 रन बनाए और गुजरात टीम को जीत के लिए 171 रनों का टारगेट दिया। वहीं इसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई गुजरात टीम ने 19.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। मैच में मिली हार के बाद Faf Du Plessis ने क्या कहा आइये आपको बताते है?

मैच में मिली हार के बाद क्या बोले Faf Du Plessis?

दरअसल आईपीएल के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद अंक तालिका पर RCB टीम पांचवे स्थान पर विराजमान है। वहीं मैच के बाद हुई प्रेजेटेशन के दौरान Faf Du Plessis काफी नराश नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की।

उन्होंने कहा,

“हम 175-180 तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, नींव अच्छी थी, लेकिन उन्होंने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन मुझे लगा कि हम कुल से 5-10 रन कम हैं जो मुझे बहुत अच्छा लगा। लेकिन हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की, लेकिन मैच के दौरान लगातार सही रहने का श्रेय (GT) खिलाड़ियों को जाता है, वे अपने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान इतने शांत रहे हैं”

Faf Du Plessis ने की इन खिलाड़ियों की तारीफ

इसके साथ ही Faf Du Plessis ने विराट कोहली और रजत पाटीदार की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ने टीम के लिए बहुत अच्छा खेला। फाफ ने पाटीदार को लेकर आगे कहा, ”पाटीदार ने वास्तव में अच्छा खेला, यह उनके और टीम के लिए बहुत अच्छा था। एक टीम के रूप में इस तरह से बल्लेबाजी करने का यह एक अच्छा प्रयास था, खासकर पिछले दो मैचों के दौरान जो हुआ, उस आत्मविश्वास को हम आगे बढ़ाएंगे।”

इसके साथ ही विराट कोहली के प्रदर्शन को देखते हुए कहा,

”यह सही दिशा में एक बड़ा कदम था (कोहली के रन बनाने पर)। क्रिकेट आत्मविश्वास का एक विशाल खेल है और यह बहुत बड़ा होगा। एक ठोस अर्धशतक प्राप्त करने के लिए, यह उसके लिए और हमारे लिए कुछ ऐसा है जिसे हम आगे ले जा सकते हैं। ”

Exit mobile version