सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल खेले गये मैच में गुजरात टाइटन्स के मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का एक रिएक्शन इन्टरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. मैच के दौरान हार्दिक ने मोहम्मद शमी पर गुस्सा दिखाया और इसके चलते वो फैन्स के बीच काफी ट्रोल भी हो रहे है. सोमवार को कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने शानदार अर्धशतक जड़कर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को गुजरात टाइटंस (GT) पर 8 विकेट से जीत दिलाने में मदद की.
Hardik Pandya ने शमी पर दिखाया गुस्सा
हम बता दें, SRH की बैटिंग के दौरान जब हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) 13वां ओवर कर रहे थे तो राहुल त्रिपाठी क्रीज़ पर थे. उन्होंने आसानी से गेंद को अपर कट के साथ थर्ड मैंन की दिशा में खेला. वह पर मोहम्मद शमी फील्डिंग कर रहे थे. गेंद शमी के थोडा सा ही दूर गिरी. शमी के कैच ना लेने की कोशिश पर पंड्या (Hardik Pandya) ने अपनी खीज दिखाते हुए शमी को कैच लेने के इशारा किया था. हार्दिक के अपने सीनियर खिलाड़ी के साथ किये ऐसे व्यवहार पर हार्दिक सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे है.
फैन्स ने जमकर लगाई क्लास
Dear Hardik, you are a terrible captain. Stop taking it out on your teammates, particularly someone as senior as Shami. #IPL #IPL2022 #GTvsSRH pic.twitter.com/9yoLpslco7
— Bodhisattva #DalitLivesMatter 🇮🇳🏳️🌈 (@insenroy) April 11, 2022
C…. @hardikpandya7 U R Only By Mistakely Making GT Captain,Not A Legend Player,Please Respect Senior AND Legend Player @MdShami11 pic.twitter.com/r2XGNFqIq8
— Vicky More(Srk Fan) (@srk_fan_vicky) April 11, 2022
यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. प्रशंसक ने इस विडियो पर काफी भड़के हुए है और हार्दिक (Hardik Pandya) को अपने सीनियर से तमीज़ से पेश आने को कह रहे है. एक प्रशंसक ने पांड्या को एक खराब कप्तान बताते हुए ट्वीट किया, प्रिय हार्दिक, आप एक खराब कप्तान हैं. इसे अपने साथियों, विशेष रूप से शमी जैसे वरिष्ठ व्यक्ति पर गुस्सा निकालना बंद करें.’ जबकि एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का मोहम्मद शमी पर चिल्लाना शर्मनाक है, जबकि शमी ने पांड्या के लिए जो किया है वो काबिले तारीफ है.’
Hardik Pandya proves he is indeed the brother of Krunal Legend Pandya 🤦♂️#GTvSRH #SRHvGT #Shami #IPL2022 #IPL #TATAIPL2022 #kanewilliamson pic.twitter.com/sm6f6T5tea
— procrastinator (@procrastinatr0) April 11, 2022
Who made this clown pandya the captain? The lacks the maturity to be a leader. He is forever stuck in his teenage YOLO phase. Being a star cricketer does not make you leader
— Disha Shetty (@SahiDisha) April 11, 2022
गुजरात को मिली पहली हार
कल खेले गये मैच में गुजरात ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी की और हार्दिक पंड्या के 42 गेंद में 50 रन और अभिनव मनोहर के 21 गेंद में बने 35 रन की बदोलत टीम ने 162 रन का बड़ा टोटल बनाया था. इस में सनराइजर्स के बॉलर्स ने 22 एक्स्ट्रा रन भी दिए है. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने यह लक्ष्य 2 विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया है. इस मैच में अभिषेक शर्मा और केन विलियम्सन दोनों ने टीम को शानदार शुरुआत दी और अंतिम ओवरों में निकोलस पूरण ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करके टीम को जीत दिलवाई.
यह भी पढ़िए:
गेंदबाज जिन्होंने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर डालने का रिकॉर्ड बनाया
IPL : आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक रन से शतक से चुकने वाले खिलाडियों की लिस्ट, किंग कोहली भी है शामिल
IPL 2022 : IPL में यह 5 खिलाडी ढूंढ रहे है टीम इंडिया में वापसी का रास्ता, एक रह चूका है उपकप्तान