Posted inक्रिकेट

Kuldeep Yadav ने दिया सच्ची दोस्ती का मिसाल, कहा- ‘चाहता हूं चहल जीते पर्पल कैप’

Kuldeep Yadav

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन को एक महीना पुरा हो गया है। जहां हर शाम टीमों के बीच धमाकेदार टक्कर देखने को मिल रही है। इसी बीच खिलाड़ियों के बीच पर्पल कैप, ऑरेंज कैप की रेस बरकरार है। लिहाजा ये तो आईपीएल के फाइनल में पता चलेगा कि पर्पल कैप का ताज किस के सिर सजेगा? लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के Kuldeep Yadav और राजस्थान रॉयल्स के Yuzvendra Chahal के बीच पर्पल कैप की जंग के बीच कुलदीप यादव ने हाल ही में अपने एक बयान से फैंस का दिल जीत लिया है। दरअसल Kuldeep Yadav ने अपनी और युजवेंद्र की सच्ची दोस्ती का मिसाल दिया है, कि दोस्ती हो तो ऐसी। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है कुलदीप ने क्या कहा?

Kuldeep Yadav चाहते हैं युजी के सिर पर सजे पर्पल कैप

दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जोड़ी काफी ज्यादा फेमस हैं। इन दोनों की जोड़ी को फैंस ‘कुल्चा’ के नाम से बुलाते है। वहीं बीते दिन खेले गए मैच में कुलदीप यादव को ‘मेन ऑफ द मैच’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसके बाद उन्होंने अपने एक बयान में चहल और अपनी दोस्ती की मिसाल दे दी। दरअसल उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि युजवेंद्र चहल इस सीजन पर्पल कैप जीते। कुलदीप ने कहा,

“मेरे और चहल के बीच में कोई प्रतियोगिता नहीं है। उसने मुझे बहुत प्रोत्साहन दिया है। वह मेरे बड़े भाई जैसा है और जब मैं चोटिल भी था तब भी उसने मेरा साथ दिया। मैं दिल से चाहता हूं कि वह (चहल) पर्पल कैप जीते क्योंकि पिछले चार सालों में उसने बढ़िया गेंदबाज़ी की हैं।”

Kuldeep Yadav ने श्रेयस अय्यर को लेकर कहा?

इसके साथ ही कुलदीप ने श्रेयस अय्यर के विकेट के बारे में कहा, ‘मुझे लगा था कि गेंद बैट से छूकर गई है, लेकिन गेंद जमीन पर छूकर गई, लेकिन जब ऋषभ पंत ने तीसरे अंपायर की मदद ली, तो मैं कॉन्फिडेंट था कि वह आउट हैं। श्रेयस अच्छी बैटिंग कर रहे थे, इसलिए वह विकेट हमारे लिए बहुत अहम था।‘ । बता दें मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स  ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवर में छह विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। वहीं मैच में अय्यर 37 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए।

 

 

Exit mobile version