IPL 2022 : आईपीएल क्रिकेट लीग दुनिया का सबसे पसंदीदा लीग है. अगले साल IPL 2022 में इसका रोमांच और बढ़ने वाला है. क्योंकी आईपीएल IPL के 15वें सीजन में 8 की जगह 10 टीमें खेलती नजर आएंगी. वहीं, आईपीएल 2022 से पहले इस बार मेगा ऑक्शन (Mega Auction) भी होना है. जिसके लिए बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. आज हम इस आर्टकिल के माध्यम से आपको आईपीएल इतिहास के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे.
गौतम गंभीर
इस लिस्ट में 5वें नंबर पर भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम आता है. आपको बता दें कि साल 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सबसे बड़ी बोली लगाते हुए उन्हें अपने टीम में शामिल किया था. केकेआर ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर 14.9 करोड़ की बोली उस सीजन सबसे महंगी बोली लगाई थी. बोली के हिसाब से गंभीर ने भी उस साल केकेआर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 378 रन बनाए थे. उनकी कप्तानी में कोलकाता ने साल 2011 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था.
काइल जैमिसन
इस लिस्ट में नंबर 4 पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) का आता है. आपको बता दें कि आईपीएल IPL के 14वें सीजन 2021 में आरसीबी ने काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) पर सीजन की सबसे बड़ी रकम 15 करोड़ चुकाकर अपने टीम में शामिल किया था. हालांकि दाम के मुताबिक काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) आईपीएल 2021 में प्रदर्शन नहीं कर पाए. जैमिसन ने पिछले सीजन आरसीबी के लिए 9 मैच खेलते हुए 9 विकेट हासिल किए थे. हालांकि इस बार आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया है. ऐसे में हो सकता है कि मेगा ऑक्शन (Mega Auction) 2022 में उनपर एक बार फिर बड़ी बोली लग सकती है.
पैट कमिंस
इस लिस्ट में तिसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पेसर गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) का आता है. बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में पैट कमिंस (Pat Cummins) पर सीजन की सबसे बड़ी बोली 15.50 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. बता दें कि पैट कमिंस (Pat Cummins)ने कोलकाता के लिए शानदार गेंदबाजी करने के साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर अपने बल्ले का भी जलवा दिखाया है. हालांकि पैट कमिंस को कोलकाता ने आईपीएल 2022 के लिए रिलीज कर दिया है. ऐसे में वह एक बार फिर मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में दिखेंगे.
युवराज सिंह
इस लिस्ट में तिसरा नंबर भारत के स्टार ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का आता है. बता दें कि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी शामिल हैं. साल 2015 में हुए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उस सीजन की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए 16 करोड़ की भारी भरकम राशी चुकाकर युवराज सिंह (Yuvraj Singh)को अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि युवराज उस साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.
क्रिस मॉरिस
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी है. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पिछले सीजन मेगा ऑक्शन (Mega Auction) 2021 में क्रिस मॉरिस (Chris Morris) पर आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बोली लगाई थी. राजस्थान ने 16.25 करोड़ की बोली लगाकर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) को अपनी टीम में शामिल किया था. बता दें कि क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने आईपीएल IPL के पहले फेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में कुल 14 विकेट चटकाए थे. हालांकि आईपीएल के दूसरे फेज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. हालांकि राजस्थान ने मॉरिस को रिलीज कर दिया है. आईपीएल मेगा ऑक्शन (Mega Auction) 2022 में वह एक बार फिर नजर आने वाले हैं.