Posted inक्रिकेट

IPL की इन 3 टीमों ने विकेटकीपर्स खरीदने में कर दी बड़ी गलती, बस एक गलती और ट्रॉफी का सपना रह जाएगा अधूरा

Ipl की इन 3 टीमों ने विकेटकीपर्स खरीदने में कर दी बड़ी गलती, बस एक गलती और ट्रॉफी का सपना रह जाएगा अधूरा

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL 2022 Mega Auction) खत्म हो चुका है। अब सभी की निगाहें आईपीएल 2022 पर टिकी हुई हैं। इस नीलामी में सभी फ्रेंचाईजियों ने अपनी टीम तैयार करने के लिए अलग-अलग रणनीति अपनाई और टीम की जरूरत के अनुसार खिलाड़ियों पर जमकर पैसा भी बरसाया। वहीं, कई प्लेयर्स ऐसे भी रहे जिन्हें नीलामी में कोई भी खरीददार नहीं मिला है। हालांकि 10 टीमें अपना बेस्ट डिजिशन लेकर उतरी थी लेकिन सभी टीमों ने प्लेयर्स को चुनने में एक बड़ी गलती कर दी है। आइए इस आर्टकिल में जानते हैं, उस गलती के बारे में।

सभी टीमों ने विकेटकीपर्स को चुनने में की ये भूल

बेंगलुरु में चली दो दिवसीय नीलामी (IPL 2022 Mega Auction) में जहां कई खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ने के लिए सभी फ्रेंचाईजियों में बिडिंग वॉर देखने को मिली। तो वहीं, मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने प्लेयर्स को खरीदने में एक बड़ी गलती कर दी है। दरअसल सभी टीमों ने विकेटकीपर्स के ऊपर बहुत ही कम पैसा खर्च किया है। सभी टीमों के पास एक धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है, लेकिन अगर ये विकेटकीपर (Wicket keeper) चोटिल हो जाए, तो उनके पास दूसरा स्टार विकेटकीपर उपलब्ध नहीं हैं।

IPL 2022 Mega Auction में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan kishan) को 15 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा है। लेकिन अगर Ishan kishan आईपीएल के दौरान किसी भी वजह से बाहर हो जाते हैं, तो उनके पास 20 साल के सिर्फ आर्यन जुयाल होंगे, जो उनकी जगह ले सकते हैं। हालांकि आर्यन जुयाल (Aryan Juyal) को आईपीएल में खेलने का इतना अनुभव नहीं है। ऐसे में ये फैसला काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

केकेआर टीम से हुई ये बड़ी गलती

आईपीएल में दो बार खिताब जीतने वाली टीम केकेआर ने IPL 2022 Mega Auction में एक गलती कर दी है। जहां पहले उनके पास दिनेश कार्तिक जैसे धाकड़ बल्लेबाज थे, लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन न करके सबसे बड़ी गलती कर दी है। हालांकि उन्हें टीम से रिलीज करने के बावजूद भी नीलामी के दौरान नहीं खरीदा गया। इसके जगह  केकेआर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपिंग करने वाले सैम बिलिंग (Sam Billings) को खरीदा है।

बता दें कि Sam Billings ने सिर्फ 22 आईपीएल (IPL) मैच खेले हैं। जिसें उन्होंने सिर्फ 309 रन ही बनाए हैं। उनके पास आईपीएल (IPL) में ज्यादा विकेटकीपिंग का अनुभव नहीं है। वहीं, दूसरे विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने शेल्डन जैक्सन को खरीदा है। शेल्डन ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अभी अपना डेब्यू नहीं किया है। बता दें कोलकाता ने 60 लाख रुपये देकर शेल्डन को अपनी टीम में शामिल किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनका ये डिसिजिन सही साबित होता है या फिर उन्हें अपनी गलती पर पछतावा करना पड़ेगा।

एक स्टार विकेटकीपर की बदौलत उतरेंगी RCB

IPL 2022 Mega Auction में आरसीबी (RCB) ने तीन विकेटकीपर्स को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन उनमें से दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ही अनुभवी नजर आते हैं बाकि दो अनुज रावत और लवनीत सिसौदिया शामिल हैं। इन दोनों ने घरेलू क्रिकेट में खेला है और उन्हें आईपीएल (IPL) में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में अगर दिनेश कार्तिक चोटिल हो जाते हैं, तो आरसीबी के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।

सभी टीमों में मौजूद विकेटकीपर्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

दिनेश कार्तिक
अनुज रावत
लवनीत सिसोदिया

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

शेल्डन जैक्शन
सैम बिलिंग्स
बाबा इंद्रजीत

पंजाब किंग्स (PBKS)

प्रभसिमरन सिंह
जॉनी बेयरस्टो
जितेश शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

महेंद्र सिंह धोनी
अंबति रायडू
एन जगदीसन

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

ऋषभ पंत
टिम शिफर्ट
केएस भरत

राजस्थान रॉयल्स (RR)

संजू सैमसन
जोस बटलर
ध्रुव जुरेल

मुंबई इंडियंस (MI)

ईशान किशन
आर्यन जुयाल

Exit mobile version