Posted inक्रिकेट

IPL 2022 में इस मिस्ट्री गर्ल का PBKS से क्या है कनेक्शन?, हर मैच में बटोर रही है सुर्खियां

Pbks

आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां खिलाड़ियों से ज्यादा महफिल मिस्ट्री गर्ल लूटती नजर आती है। वहीं इस सीजन भी हर बार की तरह एक मिस्ट्री गर्ल  काफी सुर्खियां बटोरी हैं। बता दें लाइमलाइट में आने से पहले इन मिस्ट्री गर्ल्स को पहले कोई जानता तक नहीं, लेकिन आईपीएल से ये लड़कियां पूरे भारत में मशहूर हो जाती हैं। इन मिस्ट्री गर्ल्स को सोशल मीडिया पर काफी सर्च किया जाता है। वहीं इन सब के बीच पंजाब किंग्स (PBKS) की जर्सी में एक लड़की ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल ये मिस्ट्री गर्ल पंजाब के हर एक मुकाबले में लाइमलाइट में रहती है। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते है इस मिस्ट्री गर्ल का PBKS टीम से क्या कनेक्शन है?

इस मिस्ट्री गर्ल का PBKS से क्या है कनेक्शन?

दरअसल आईपीएल जो कि पुरी दुनिया की सबसे बड़ी लीग है, यहां हर सीजन में खिलाड़ियों से ज्यादा सुर्खिया बटोरती नजर आती है मिस्ट्री गर्ल्स। जो मैच देखने आती है, लेकिन पल भर में पुरी दुनिया में मशहूर हो जाती है। आईपीएल के इस सीजन में जो मिस्ट्री गर्ल महफिल लूट रही है वो है शशि धमीन, (Shashi Dhiman), जो कि पंजाब किंग्स (PBKS)  के लिए सोशल मीडिया पेज पर एंकरिंग का काम कर रही है। बता दें पंजाब किंग्स के यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम वीडियो और रील्स में शशि धीमन भी दिखाई दी हैं।

इसके साथ ही बता दें शशि धीमन (Shashi Dhiman) चंडीगढ़ की रहने वालीं हैं, लेकिन साल 2020 से ही शशि धीमन  मुंबई में रह रही हैं। शशि धीमन एंकरिंग से पहले स्टैंड अप कॉमेडी करती थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो भी शेयर किए हैं, जो स्टैंड अप कॉमेडी के हैं।

कई बार पंजाबी में लिए है इंटरव्यू

बता दें शशि धीमन (Shashi Dhiman) को पंजाबी बोलनी भी आती हैय़ इसी वजह से वे कई वीडियो में खिलाड़ियों से पंजाबी में भी बात करती हैं। शशि पिछले तीन-चार साल से स्टैंडअप कॉमेडी कर रही हैं। वे दिल्ली, गुड़गांव, जयपुर, बांद्रा और थाणे में शो कर चुकी हैं। वहीं इस सीजन ये काफी ज्यादा फेमस हो गई है।

Exit mobile version