Posted inक्रिकेट

IPL 2022 के फाइनल-प्लेऑफ और महिला टी 20 चैलेंज के वेन्यू का हुआ ऐलान, जानें कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?

Ipl 2022

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वांं सीजन जहां रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। वहीं फैंस भी अपनी मन पसंदीदा टीम को लगातार सपोर्ट करने में लगे हुए है। इस बीच फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल बीसीसीआई ने आईपीएल के इस सीजन(IPL 2022) के फाइनल और प्लेऑफ वेन्यू का ऐलान कर दिया है। बता दें बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि इस बार प्लेऑफ कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते है बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के बारे में….

BCCI ने जारी किया IPL 2022 के प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल

दरअसल आईपीएल के 15वें सीजन का घमासान जारी है। जहां अभी तक 47 मुकाबले खेले जा चुके है, तो वहीं सभी फैंस की निगाहें फाइनल मुकाबले पर बनी हुई है। सभी फैंस को फाइनल मैच का बेसर्बी से इंतजार है, जो कि 29 मई को खेला जाएगा। इसी कड़ी में बीसीसीआई ने हाल ही में IPL 2022 के प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू का ऐलान कर दिया है।

दरअसल इस बार कोरोना महामारी के चलते आईपीएल मुंबई और पुणे में आयोजित कराया गया हैं। ऐसे में प्लेऑफ अलग मैदानों पर आयोजित किए जा रहे है। बता दें हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अहमदाबाद और कोलकाता में फाइनल और प्लेऑफ मुकाबलों के होने का ऐलान किया।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने समाचार एजेंसी ANI को बताया है कि IPL 2022 के प्लेऑफ कोलकाता और अहमदाबाद में होंगे। वहीं फाइनल मुकाबला 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पर क्वालिफायर 2 भी खेला जाएगा। इसके अलावा क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डन में होंगे, जो 24-25 मई को खेले जाएंगे।

महिला टी 20 चैलेंज को लेकर किया ये ऐलान

इसके अलावा जय शाह ने महिला टी 20 चैलेंज को लेकर भी अहम जानकारी दी है । बता दें महिला टी-20 चैलेंज भी इस साल फिर से शुरू किया जा रहा है, जो कि पुणे में आयोजित किया जाएगा। जबकि इससे पहले जानकारी थी कि यह टूर्नामेंट लखनऊ में होगा, लेकिन अब इसका वेन्यू बदल दिया गया है। बता दें ये टूर्नामेंट 23 से 26 मई तक चलेगा, जबकि 28 मई को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Exit mobile version