Posted inक्रिकेट

Ravi Shastri ने की मुंबई इंडियंस के इस युवा बल्लेबाज की तारीफ, कहा- ‘भविष्य का सुपरस्टार’

Ravi Shastri

IPL के 15वें सीजन में हर शाम रोमांचक नजारा देखने को मिल रहा है। जहां कई युवा खिलाड़ी अपने कमाल के प्रदर्शन की बदौलत अपनी चमक बिखेर रहे हैं। इस सीजन में मुंबई इंडियंस के पिछले मुकाबले में एक युवा खिलाड़ी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देख भारतीय टीम के पूर्व कोच Ravi Shastri काफी इम्प्रेस हो गए है, इसके साथ ही Ravi Shastri ने इस खिलाड़ी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आइये जानते है इस खिलाड़ी के बारे में।

Ravi Shastri ने की तिलक वर्मा की तारीफ

दरअसल हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच Ravi Shastri ने मुंबई इंडियंस के एक युवा खिलाड़ी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बता दें ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा ही है। बता दें रवि शास्त्री तिलक के परफॉर्मेंस को देख काफी प्रभावित हुए है।

इसी कड़ी में रवि शास्त्री ने तिलक वर्मा के अच्छे भविष्य की भविष्यवाणी की और उन्हें आत्म-विश्वास से लबरेज खिलाड़ी बताया। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेली दोनों पारियों में काफी क्षमता दिखाई है. मैं उनके शानदार शॉट्स, फ्रंट फुट, बैक फुट और स्वीप को देखकर प्रभावित हूं. उनके शॉट चयन में काफी गहराई है.’ 

तिलक में आगे बढ़ने की क्षमता

Ravi Shastri ने आगे कहा, ‘उनका संयम, बॉडी लैंग्वेज और टेम्परामेंट एक युवा खिलाड़ी होने के नाते बहुत अच्छा है। उन्होंने बहुत आत्मविश्वास से बल्लेबाजी की है। इस खिलाड़ी में आगे बढ़ने की क्षमता है। तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सकारात्मक मंशा दिखाई है और ये मुंबई इंडियंस के लिए अच्छे संकेत हैं।

Exit mobile version