Posted inक्रिकेट

‘उन्हें कुछ समय तक विश्राम लेने की सख्त जरूरत’, Virat Kohli की खराब फॉर्म को लेकर पूर्व कोच का बयान

Virat Kohli

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें एडिशन को 25 दिन पुरे हो चुके है, जहां हर शाम टीमों के बीच आपस में जंग बरकरार है। वहीं आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ये सीजन अच्छा साबित हो रहा है। इस सीजन में टीम शुरुआती मुकाबलों से ही शानदार लय में दिख रही है। लेकिन टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज Virat Kohli का बल्ला उनका साथ नहीं दे रहा है।

वे लगातार अपने खराब फॉर्म के चलते ट्रोल हो रहे है। बीते दिन भी लखनऊ टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हो गए। इसी बीच अब पूर्व भारतीय कोच और Virat Kohli के बेहद करीबी रवि शास्त्री ने उनके फॉर्म को देखते हुए सुझाव दिए है। आइये जानते है रवि शास्त्री ने क्या कहा?

‘Virat Kohli को ब्रेक की बेहद जरूरत’

दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) इस मौजूदा सीजन में अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से सात मैचों में केवल दो बार 40 रन से अधिक का स्कोर बनाया है। वहीं मंगलवार को खेले गए मैच में विराट कोहली पहली गेंद पर आउट हो गए थे। इसी बीच पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने विराट को सलाह देते हुए कहा,

 ‘विराट कोहली को ब्रेक की जरूरत है क्योंकि उनमें अभी छह-साल का क्रिकेट बचा है और आप क्रिकेट में इस तरह के खिलाड़ी को खोना नहीं चाहते हैं. वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, दुनिया में एक-दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस दौर से गुजर रहे हैं’.

वहीं साथ ही शास्त्री ने कहा, ‘‘जब मैं कोच था तब मैंने पहली बार इसकी शुरुआत की थी। मैंने पहली बात यही कही थी कि आपको खिलाड़ियों के प्रति सहानुभूति दिखाने की जरूरत है। अगर आप जबर्दस्ती करते हैं तो फिर एक खिलाड़ी को गंवा सकते हैं। वह अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाएगा। इसलिए हमें बेहद सतर्क रहना होगा।’’

इसके अलावा Ravi Shastri का कहना है कि, ‘‘चाहे वह ढाई महीने का विश्राम हो या डेढ़ महीने का। यह इंग्लैंड दौरे से पहले हो या बाद में, उन्हें विश्राम की जरूरत है क्योंकि उनमें अभी छह-सात साल की क्रिकेट बची है और आप मानसिक थकान के कारण उन्हें नहीं गंवाना चाहोगे।’’

Exit mobile version