Posted inक्रिकेट

IPL 2022 Retention: CSK ने सुरेश रैना को नहीं किया रिटेन, पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने जताई नाराजगी

Raina And Aakashchopra
Raina and AakashChopra

IPL 2022 Retention:  जब आईपीएल की बात की जाती है, तो जहन में सबसे पहले एक ही टीम आती है. जिसका नाम CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) है. इस टीम के करनामें ‘सुपर’ से भी उपर है, और इस टीम के ‘किंग’ महेंद्र सिंह धोनी है. जिन्होंने IPL के सेमी-सीजन में सबसे ज्यादा एंट्री की है.सीएसके नौवीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने का कारनामा कर चुकी  है. ये टीम 2010, 2011 और 2018 में खिताब भी जीत चुकी है. इसके अलावा 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में फाइनल में पहुंच चुकी है. IPL 2021 का खिताब भी अपने नाम किया.

चेन्नई के लिए यदि महेंद्र सिंह धोनी के अलावा किसी और खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है तो वह सुरेश रैना हैं. मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन IPL 2022 में फ्रेंचाइजी ने सुरेश रैना को रिटेन नहीं किया  है. जिस पर भारत के पूर्व बल्लेबाज ने हैरानी जाहिर की है.

सुरेश रैना को रिटेन ना किये जाने पर क्या बोले आकाश चोपड़ा

IPL2022 के 15वें सीजन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। तमाम टीमों ने अपने पसंद से हिसाब से खिलाड़ियों को बनाए रखने का फैसला लिया. चेन्नई ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, रवींद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड़ और मोइन अली को रिटेन किया. सुरेश रैना और फाफ डु प्लेसिस को रिलीज किए जाने पर पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा.

Aakash-Chopra

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ाआकाश ने कहा, ‘फाफ डु प्लेसिस, सैम कुर्रन, जोस हेजलवुड, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और चिन्ना थाला (सुरेश रैना) टीम में नहीं हैं। एक वक्त था जब चेन्नई और सुरेश रैना दोनों साथ में चलते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं.  जब बात आइपीएल की आती है कि फिर भावनाएं थोड़ी सी बदल जाती है.”

धोनी और रैना की जोड़ी का हुआ शानदार अंत

धोनी और रैना की जोड़ी अब पीली जर्सी में एक साथ नहीं  दिखाई देगी. रैना चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सबसे पंसदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. रैना को चेन्नई के मध्यक्रम का रिढ़ कहा जाता है. जो धोनी की उम्मीदों पर खरा उतरते थे.

Suresh Raina And Dhoni

उन्होंने चेन्नई के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए कई बड़ी और शानदार पारियां खेलकर अपने दम पर टीम को मैच जिताया है. सुरेश रैना का आईपीएल का अब तक का सफर शानदार रहा है. वही अब रैना पीली जर्सी में नहीं दिखाई देंगे. दुख तो होता ही जिस खिलाड़ी ने अपने समर्पण से टीम को कई बार शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल का खिताब जीताया हो.

सुरेश रैना का शानदार रहा आईपीएल सफर..

  • मैच- 205
  • स्ट्राइक रेट- 136.76
  • अर्धशतक- 39
  • रन- 5528
  • चौके- 506
  • छक्के- 203

सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी टीम के लिए वो बेहद ईमानदार रहे हैं. इस टीम को सफल बनाने में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी अहम रही. इस वक्त वह टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

Exit mobile version