IPL 2022 Retention को लेकर फ्रेंचाइजी रिटेन खिलाड़ियों को लेकर दुविधा में नजर आ हा रही है. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वां संस्करण (आईपीएल 2022) को लेकर तमाम चर्चाएं तेज हो चुकी हैं, आखिर इस बार का सीजन पिछले सभी सीजन से सबसे अलग जो होने वाला है। क्योंकि इस सीजन में दो नई टीमें आईपीएल से शामिल किया गया है. जिससे रोमांचक पहले की तुलाना में और ज्यादा देखने को मिलेगी. आईपीएल 2022 के लिए निलामी भी खिलाडियों के लिए मेगा होने बाली है. आइये जानते हैं IPL 2022 Retention की लिस्ट में फ्रेंचाइजी कौन से खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, वहीं कौन से- खिलाड़ी को बाहर का रास्ता पकड़ना पड़ेगा.
BCCI रिटेंशन नियम क्या कहता है?
आज आईपीएल 2022 के महामुकाबले में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. क्योंकि आज सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची 12 बजे तक सौंपनी है. वैसे खिलाड़ियों को रिटेन करने के कुछ नियम बनाएं गये हैं, जिससे टीमों को फायदा होगा.
टीमें अपने 4 पुराने खिलाड़ियों रिटेन कर सकते हैं. पुरानी 8 टीमें अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. इसमें तीन खिलाड़ी देसी और 1 विदेशी हो सकता है.
दो नई टीमें खिलाड़ियों के पूल से अधिकतम 3 खिलाड़ी (दो भारतीय और एक विदेशी) चुन सकती हैं. तीन रिटेंशन की स्थिति में पहले खिलाड़ी की फीस 15 करोड़ रुपये, दूसरे खिलाड़ी की फीस 11 करोड़ रुपये और तीसरे खिलाड़ी की फीस 7 करोड़ रुपये होगी. इस आइपीएल में 90 करोड़ रुपये पर्स होगा, जो कि पिछले सीजन में 85 करोड़ था. वही इस बार की नीलामी में राइट टू मैच का विकल्प नहीं होगा.
IPL 2022 रिटेन खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा आज
IPL 2022 आज रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट फाइल करने की आखिरी तारीख है. जिसमें वो खुलासा करेंगी कि किन खिलाड़ियों को वे बरकरार रखना चाहते हैं. एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो कुछ टीमों को लेकर खबर आ चुकी है कि वे किन खिलाड़ियों को इस बार अपनी टीम के साथ जोड़े रखना चाहते हैं और कौन से दिग्गज इस बार अपनी टीम से अलग हो रहे हैं. महज अब औपचारिकता ही रह गई है, वैसे आज 12 बजे सब क्लियर हो जाेगा.
IPL 2022 Retention : इन खिलाड़ियों को टीमों द्वारा किया गया है रिटेन
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings ) CSK – रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली, ऋतुराज गायकवाड
सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH )- केन विलियम्समुंबई इंडियंस ( MI ) – रोहित शर्मा ,जसप्रीत बुमराह
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB )- विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल
दिल्ली कैपिटल्स (DC )- ऋषभ पंत ,अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ ,एनरिक नर्खिया
राजस्थान रॉयल्स ( RR ) – संजू सैमसन