Ricky Ponting: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पन्त के मैदान पर नो बॉल के चलते गुस्सा होने के बाद किये गये बर्ताव पर काफी विवाद खड़ा हुआ था. राजथान रॉयल्स के खिलाफ खेले गये मैच में आखरी ओवर में नो बॉल ना दिए जाने पर ऋषभ पन्त और शार्दुल ठाकुर काफी गुस्से में नज़र आये और अस्सिस्टेंट कोच भी मैदान पर बहस करते दिखे. इन सभी पर जुर्माना लगाया गया था लेकिन टीम के हेड कोच से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया था. आज रिक्की पोंटिंग ने अपनी टीम के खिलाडियों के उस नो बॉल विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी और काफी निंदा की.
Ricky Ponting ने कहा पन्त से हुई बड़ी गलती
दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिक्की पोंटिंग (Ricky Ponting) इस समय मैदान पर नहीं थे. पोंटिंग ने विवाद पर काफी दिनों बाद चुप्पी तोड़ते हुए कहा,”
यह सब गलत था, इसके बारे में सब कुछ गलत था। अंपायर गलत था लेकिन आपको इसके साथ आगे बढ़ना होगा। हमारे खिलाड़ियों ने क्या किया और हमारे सहायक कोच को मैदान पर चलाने के लिए, यह ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे हम खुश हों या जिस पर हमें गर्व हो। मैंने खिलाड़ियों से इस बारे में बात की है।”
इसके आगे पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टीम के की हालिया स्तिथि के बारे में भी बात की. उन्होंने कोरोना केस पर बयान देते हुए कहा,”
दिल्ली कैपिटल्स के खेमे ने पिछले कुछ हफ्ते बहुत मुश्किल समय में गुजारे हैं. टीम के पास कोविड केस थे, लोगों को होटल रूम में लॉक कर दिया गया था, जिससे ऐसा माहौल पैदा हुआ कि किसी को भी गुस्सा आसानी से आ जाए. ऊपर से वह एक नजदीकी मुकाबला भी था जिसने उस तरह की प्रतिक्रिया को देने का काम किया.”
क्या है पूरा मामला
हम बता दें की दिल्ली और राजस्थान के मैच में दिल्ली को 222 रन का बड़ा स्कोर मिला था. दिल्ली की टीम को आखरी ओवर में 36 रन की जरूरत थी. दिल्ली की टीम आसानी से यह मैच हार सकती थी लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगा दिए थे और टीम के लिए जीत की उम्मीद जगा दी. इसके बाद विवाद तब शुरू हुआ जब यह तीसरी गेंद अंपायर द्वारा नो बॉल नहीं दी गयी. इसी के चलते दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मैदान अपने दोनों प्लेयर्स को वापस आने को बोला और मैच को रोक दिया. कुछ देर बाद मैच चालू हुआ लेकिन दिल्ली मैच को हार गयी.
और पढ़े:
क्रिकेट जगत के वो पांच सितारे जिनकी विदाई के समय हर किसी की आंख में थे आंसू
ट्विटर पर जब वायरल हो गयी खिलाडियों के बीच की बातचीत, एक ने तो कर दिया था प्रपोज़