Posted inक्रिकेट

IPL 2022 के बीच Team India की टेंशन हुुई खत्म, नंबर 4 के लिए मिला युवराज जैसा मैच फिनिशर

Team India

आईपीएल 2022 के शुरुआती मैच काफी रोमांचक अंदाज में नजर आ रहे है। जहां हर शाम टीमों के बीच जंग देखने को मिल रही है। इस सीजन में भले ही रोहित शर्मा की कप्तानी अभी तक फ्लॉप नजर आ रही हो, लेकिन Team India को लेकर उनकी मुश्किलें तोड़ी कम होती नजर आ रही हैं। बता दें टीम इंडिया में काफी समय से नंबर 4 के लिए एक विस्फोटक बल्लेबाज की तलाश थी, जो अब जाकर पूरी हो गई है। Team India को आईपीएल के बीच युवराज सिंह जैसा एक धाकड़ खिलाड़ी मिल गया है, जो मिडिल ऑर्डर जैसी समस्या को पूरा करने की जिम्मेदारी उठा सकता है। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते है इस प्लेयर के बारे में।

Team India के नंबर 4 पर ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा बल्लेबाजी

दरअसल आईपीएल 2022 के बीच में Team India के कप्तान रोहित शर्मा की मिडिल ऑर्डर की समस्या दूर हो गई है। बता दें जब टीम शुरुआत में खराब फॉर्म में चल रही होती है, तो टीम को ऐसे बल्लेबाज की आवश्यकता होती है जो टीम की खराब परिस्थितियों को संभाल सके, हालांकि टीम इंडिया में मिडिल ऑर्डर काफी समय से खराब चल रहा है। ऐसे में टीम को युवराज सिंह जैसा एक मैच फिनिशर मिल गया है, जो अपने चौके- छक्कों की बदौलत पल में मैच का नजारा पलट सकता है।

बता दें ये खिलाड़ी कोई नहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ही है, जिनकी बल्लेबाजी देख उन्हें टीम इंडिया के नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा जा सकता है।

वहीं श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) ने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है। जहां पिछले साल आईपीएल में दिल्ली के लिए काफी रन बटोरे थे। वहीं पिछले साल टेस्ट टीम में भी डेब्यू करने का मौका मिला था जिस पर पूरी तरह से खरे उतरे। इसके साथ ही टीम इंडिया आईपीएल के सीजन के जरिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों पर ध्यान दे रही है। ऐसे में वे टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आ सकते है।

श्रेयस अय्यर का खेल करियर

अगर बात करें श्रेयस अय्यर के करियर कि तो बता दें उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 388 रन बनाए हैं। इसके साथ हीअय्यर ने 26 वनडे मैचों में 947 रन और 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 809 रन बनाए हैं। एक नजर आईपीएल करियर पर डालें तो उन्होंने 90 IPL मैचों में 2434 रन बनाए हैं। वहीं टेस्ट और वनडे में अय्यर के नाम 1-1 शतक है। इस साल आईपीएल में उन्हें केकेआर के कप्तान की कमान सौंपी गई है, और वो केकेआर के लिए अच्छी कप्तानी करते नजर आ रहे है। अब देखना होगा कि आने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में अय्यर को नंबर 4 पर उतार कर Team India कैसा परफॉर्म करती है?

Exit mobile version