Posted inक्रिकेट

ये 4 गेंदबाज जिन्होंने IPL 2022 में डाले मेडन ओवर, नंबर 4 पर मौजूद है खतरनाक खिलाड़ी

Umran Malik

4. उमरान मलिक

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का नाम, जिन्होंने इस सीजन हैदराबाद टीम की तरफ से जबरदस्त गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। बता दें इस सीजन के 28वें मैच में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थीं। इस रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब को 7 विकेटों से मात दी।

वहीं इस मैच में हैदराबाद की ओर से उमरान मालिक ने अपने चार ओवर के स्पेल में विकेट मेडन ओवर डालते हुए 4 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 28 रन खर्च किए थे। मलिक का ये विकेट मेडन ओवर पंजाब की पारी के दौरान 20वें ओवर के रूप में आया था। इस ओवर में मलिक ने बिना कोई रन दिए तीन विकेट चटकाए थे, जबकि एक विकेट रन आउट के रूप में भी गिरा था। इसके साथ ही उमरान आईपीएल में पहली पारी में 20वां ओवर मेडन डालने वाले पहले गेंदबाज हैं।

Exit mobile version