4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
इस लिस्ट में चौथ नंबर पर है फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम RCB, जिनकी इस सीजन (IPL 2022) की शुरुआत भले ही अच्छी न रही हो, लेकिन फाफ की कप्तानी में टीम ने अपना जलवा दिखाया है। इस सीजन अभी तक खेले गए 12 मुकाबलों में से आरसीबी ने 7 मैच अपने नाम किए है। वहीं अंक तालिका पर ये टीम तीसरे नंबर पर हैं।
इसके साथ आरसीबी टीम और राजस्थान रॉयल्स के बीच काफी जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। जहां दोनों टीम प्लेऑफ तक का सफर तय करने के इरादे से मैदान पर उतरती है, ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि किस टीम की जगह प्लेऑफ तक जाएंगी?