IPL 2023: कल पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC ) के बीच आईपीएल 16 (IPL 2023) का बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। आखिरी ओवर तक चले इस हाई स्कोरिंग मैच में दिल्ली ने पंजाब को 15 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए दिल्ली ने अपने 20 ओवर में महज 2 विकेट खोकर 213 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। पृथ्वी शॉ(54) और डेविड वार्नर (46) ने शानदार शुरुआत दी। डेविड वार्नर ने ऑरेंज कैप की रेस में अपना स्थान उपर कर लिया है। वहीं कल के मुकाबले के बाद पर्पल कैप की लिस्ट में भी काफी बदलाव देखने को मिला।
वार्नर ने ऑरेंज कैप की लिस्ट में लगाई छलांग
दिल्ली कैपिटल्स ने कल के आईपीएल 16 (IPL 2023) के मैच में पंजाब किंग्स को हरकार प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी उम्मीदों को करारा झटका दिया। कल अगर उनके खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। पृथ्वी शॉ ने 54 तो वहीं डेविड वार्नर (David Warner) ने 46 रनों की पारी खेली। वार्नर ने इसी के साथ ऑरेंज कैप की रेस में अपना स्थान उपर कर लिया है। वह अब 430 रनों के साथ सातवें पायदान पर मौजूद हैं। वहीं इस सूची में अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान और ओपनर फाफ डुप्लेसिस 631 रनों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं।
यह भी पढ़ें: “धोनी ने दिया गुरूमंत्र..” 26 दिन बेंच पर रहे बैठे 7 दिन बाद मिली टीम में जगह, अब पृथ्वी शॉ ने खोला अपनी वापसी का राज
पर्पल कैप की लिस्ट में हुआ ये बड़ा बदलाव
पंजाब को कल दिल्ली के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। उनके गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। शिखर धवन की कल सारी डेथ ओवर स्पेशलिस्ट अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को दो ही ओवर कराने रणनीति धरी रह गई। अर्शदीप कल अगर कुछ विकेट चटका लेते तो पर्पल कैप की सूची में काफी उपर जा सकते थे। उनके 13 मैचों में 16 विकेट हैं। वहीं इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जिनके 13 मुकाबलों में कुल 23 विकेट झटके हैं।