&Quot;शेर कभी बुढ़ा नहीं होता&Quot; ऋतुराज गायकवाड़ के बाद चला धोनी का जादू, 20 ओवर में बनाए 178 रन तो सोशल मीडिया पर जमकर हुई सराहना
"शेर कभी बुढ़ा नहीं होता" ऋतुराज गायकवाड़ के बाद चला धोनी का जादू, 20 ओवर में बनाए 178 रन तो सोशल मीडिया पर जमकर हुई सराहना

आईपीएल 16 (IPL 2023) का आगाज आज धमाकेदार अंदाज में हुआ। पहला मैच आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है जहां सीएसके ने पहली पारी में 178 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही और उन्होंने पहला विकेट 14 रनों पर गंवा दिया। हालांकि इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 92 रन बनाए और टीम को आईपीएल 16 (IPL 2023) के पहले मुकाबले में विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की। सोशल मीडिया पर उनकी इस पारी की जमकर सराहना हो रही है।

गुजरात के बल्लेबाजों को करनी होगी मेहनत

&Quot;शेर कभी बुढ़ा नहीं होता&Quot; ऋतुराज गायकवाड़ के बाद चला धोनी का जादू, 20 ओवर में बनाए 178 रन तो सोशल मीडिया पर जमकर हुई सराहना
“शेर कभी बुढ़ा नहीं होता” ऋतुराज गायकवाड़ के बाद चला धोनी का जादू, 20 ओवर में बनाए 178 रन तो सोशल मीडिया पर जमकर हुई सराहना

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल (IPL 2023) के उद्घाटन मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने हैं। टॉस हारकर पहले खेलते हुए सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेवन कॉनवे महज एक रन बनाकर चलते बने। हालांकि इसके बाद टीम के धाकड़ युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ एक छोड़ ले धुआंधार रन बनाना जारी रखा। उन्होंने 92 रनों की धमाकेदार पारी में चार चौके और 9 छक्के लगाए। उनकी इस पारी ने सीएसके को 178 रनों तक पहुंचाया।

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन वायरल

 

 

 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत ने हिट गानों के साथ बांधा समा, तो मंदाना-तमन्ना के ठुमकों पर नाचा अहमदाबाद, वायरल हुआ VIDEO

ब्रेकिंग न्यूज: 31 साल के इस गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह को किया रिप्लेस, IPL 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से मचाएगा तबाही

"