आईपीएल 16 (IPL 2023) का आगाज आज धमाकेदार अंदाज में हुआ। पहला मैच आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है जहां सीएसके ने पहली पारी में 178 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही और उन्होंने पहला विकेट 14 रनों पर गंवा दिया। हालांकि इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 92 रन बनाए और टीम को आईपीएल 16 (IPL 2023) के पहले मुकाबले में विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की। सोशल मीडिया पर उनकी इस पारी की जमकर सराहना हो रही है।
गुजरात के बल्लेबाजों को करनी होगी मेहनत

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल (IPL 2023) के उद्घाटन मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने हैं। टॉस हारकर पहले खेलते हुए सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेवन कॉनवे महज एक रन बनाकर चलते बने। हालांकि इसके बाद टीम के धाकड़ युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ एक छोड़ ले धुआंधार रन बनाना जारी रखा। उन्होंने 92 रनों की धमाकेदार पारी में चार चौके और 9 छक्के लगाए। उनकी इस पारी ने सीएसके को 178 रनों तक पहुंचाया।
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन वायरल
Unpopular Opinion: Current MS Dhoni is better than any version of ABD. pic.twitter.com/283MnWgrBs
— 𝓹𓃵 (@cricloverPrayas) March 31, 2023
Thala the Finisher Maza agya 🔥🔥
— Talal Mazhar🇵🇰 (@MazaharTalal) March 31, 2023
Thala with 200 strike rate🔥🔥🔥🔥🔥
— Johnmuffa (@ictblood) March 31, 2023
Dhoni finishes
— Govind Varma (@varmagovind0507) March 31, 2023
Msd 4-5 matches mein aise finish karde toh Maja aa jaye
— VK18 🐐 (@ParamSh10733348) March 31, 2023
he played well keeping his age is 41 right now
— GOATLI 18 🔥 (@RohitSharma343) March 31, 2023