IPL 2023 FINAL:गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाना था। लेकिन बारिश की खलल के कारण अब यह मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। इस फाइनल मुकाबले की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर रहा था। लेकिन इस मुकाबले में बारिश ने ऐसा खलल डाल दिया की अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने पहुंचे दर्शकों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। लगभग 1 लाख दर्शकों की छमता वाले इस स्टेडियम की सभी टिकट बुक हो चुकी थी। ऐसे में जैसे ही यह मुकाबला शुरू होने वाला था तब घनघोर बारिश आ गई जिसके बाद दर्शकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश की वजह से अब फाइनल होगा सोमवार को
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल (IPL 2023)के 16वें सीजन का फाइनल खेला जाना था। वैसे तो यह स्टेडियम अपने शानदार ड्रेनेज सिस्टम के लिए पहचाना जाता है। लेकिन रविवार को यहां पर इतनी बारिश हुई कि स्टेडियम में पांव रख पाना मुश्किल हो गया। इसी की वजह से इस मुकाबले को स्थगित करते हुए अब सोमवार तक के लिए टाल दिया गया है। खिलाड़ी तो सभी अपने पवेलियन में आराम फरमा रहे थे लेकिन उन दर्शकों को काफी परेशानी हुई जो अपने खिलाड़ियों की एक झलक देखने के लिए पहुंचे थे। बारिश की वजह से इस स्टेडियम के एक हिस्से में छत के ऊपर से पानी लीकेज हो रही थी।
इसे भी पढ़ें:- “वह दोनों पारियों में ही ..” पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने WTC फाइनल में कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
अहमदाबाद मैदान के छत से हो रही थी पानी लीकेज
आईपीएल (IPL 2023)फाइनल की पूर्व संध्या पर हुई घनघोर बारिश ने इसका मजा खराब कर दिया है। अब यह मुकाबला रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा जहां दर्शक एक बार फिर से अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के लिए मैदान में पहुंचेंगे। इस मुकाबले में काफी संख्या में दर्शक पहुंचे थे जिन्हें बारिश की वजह से काफी परेशानी होने लगी। दरअसल इस मैदान का ग्राउंड सिस्टम तो बहुत शानदार है लेकिन इसके छत पर पानी रोकने की कोई खास व्यवस्था नहीं की गई थी। इसी वजह से छत के ऊपर से पानी लगातार नीचे गिर रहा था और इसकी वजह से नीचे मौजूद दर्शक लगातार भीगते नजर आ रहे थे। जिसकी वजह से लोग स्टेडियम के मैनेजमेंट को खूब खरी खोटी सुनाते नजर आए।
देखें वीडियो
People who are asking for closed roof stadiums have a look at the pillars and roofs of the biggest stadium and the richest cricket board leaking. pic.twitter.com/idKjMeYWYd
— Manya (@CSKian716) May 28, 2023