Posted inक्रिकेट

IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने खोज लिया है जहीर खान का अपडेटेड वर्जन, गेंदबाजी देख बल्लेबाजों के छूट जाते हैं पसीने 

Ipl 2023: मुंबई इंडियंस ने खोज लिया है जहीर खान का अपडेटेड वर्जन, गेंदबाजी देख बल्लेबाजों के छूट जाते हैं पसीने 
IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने खोज लिया है जहीर खान का अपडेटेड वर्जन, गेंदबाजी देख बल्लेबाजों के छूट जाते हैं पसीने 

IPL 2023 आईपीएल में इस बार बहुत से स्टार्स आपको दिखाई नहीं देने वाले हैं। जिसमें प्रमुख नाम ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और मुंबई के जसप्रीत बुमराह का है। बाकी टीमों के तरह ही मुंबई भी अब अपने चोटिल खिलाड़ी का रिपलेसमेंट खोज रही थी, लेकिन टीम को बुमराह से बेहतर पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) के लेवल का गेंदबाज मिल गया है। जी हाँ, रोहित शर्मा के तरकश में इस बार एक ऐसा तीर भी हैं जो जहीर खान के स्टाइल में ही गेंदबाजी करता है। इस गेंदबाज के टीम में आते ही मुंबई के फैंस झूम उठे हैं और तेज गेंदबाज बॉलिंग देखने के लिए उत्सुक हो उठे हैं।

ये युवा करेगा बवाल

मुंबई इंडियंस ने खोज लिया है जहीर खान का अपडेटेड वर्जन, गेंदबाजी देख बल्लेबाजों के छूट जाते हैं पसीने

पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) के अपडेटेड वर्जन के तौर पर भारतीय युवा गेंदबाज मोहम्मद अरशद खान (Mohd Arshad Khan) को देखा जा रहा है, क्योंकि अरशद भी जहीर के जैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। अरशद खान मुख्यत: मध्य प्रदेश के छोटे से जिले सिवनी (Sivani) के प्रतिभावान क्रिकेटर हैं और सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी. दूर एक छोटे से गांव गोपालगंज में रहने वाले इस आलराउंडर क्रिकेटर से मुंबई की टीम को बहुत उम्मीदें हैं।

आपको बताते चलें कि साल 2012 में अरशद खान MP की अंडर-16 टीम का हिस्सा बने थे। इसके बाद 2015 में वे अंडर-19 टीम में भी शामिल हुए। वर्ष 2017-18 में खान अंडर-23 टीम का हिस्सा बने रहे। वहीं 2022 में वह रणजी टीम में भी शामिल हुए हैं। अरशद खान की बॉल की रफ्तार के आगे तमाम बल्लेबाज थर-थर कांपते दिखाई देते हैं।

अरशद खान ने कही ये बातें

मुंबई इंडियंस ने खोज लिया है जहीर खान का अपडेटेड वर्जन, गेंदबाजी देख बल्लेबाजों के छूट जाते हैं पसीने

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद मोहम्मद अरशद खान (Mohd Arshad Khan) ने बताया कि जब वह 8 साल के थे, तब उनके पिता अशफाक खान उसको अक्सर क्रिकेट खिलाने ले जाते थे। मेरे पिता ने मुझे क्रिकेट की तमाम बारीकियों से भी अवगत कराया। बड़े भाई जकी खान ने भी उनके कैरियर में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जकी खान भी एक क्रिकेटर है। सिवनी के अब्दुल कलाम खान से खान ने क्रिकेट खेलना सीखा। अपने खेल जीवन के शुरुआती समय से ही सिवनी मध्य प्रदेश के एक लोकल क्लब बॉयज (Local Club Boys) के क्रिकेट क्लब का हिस्सा रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- “उनके जैसा फिनिशर कोई नहीं” राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात 

IPL 2023: गोविंदा के दामाद के हाथों में KKR की किस्मत, शाहरुख खान ने आंख मींच कर खेल दिया है बड़ा दांव

Exit mobile version