Posted inक्रिकेट

बड़ी खबर – IPL से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे धाकड़ बल्लेबाज हुआ पहले 7 मैचों से बाहर

बड़ी खबर - आरसीबी को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे धाकड़ बल्लेबाज हुआ पहले 7 मैचों से बाहर
बड़ी खबर - आरसीबी को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे धाकड़ बल्लेबाज हुआ पहले 7 मैचों से बाहर

IPL 2023: हमेशा आईपीएल के हर सीजन में ट्रॉफी जीतने के इरादे से टूर्नामेंट खेलने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम इस साल भी इसी इरादे से मैदान में उतरने का प्रयास करेगी। मगर आरसीबी के लिए आईपीएल के अभी तक के सभी सीजन किसी भी बुरे सपने से ज्यादा कम भी नहीं रहे हैं। इसी बीच इस बार टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही घातक फॉर्म में चल रहे एक बल्लेबाज ने टीम और फैंस की परेशानी बढ़ा दी है। इस धाकड़ खिलाड़ी का नाम रजत पाटीदार (Rajat Patidar) है, जो की अब शायद ही आईपीएल 2023 के शुरू के कुछ मैचों में टीम का हिस्सा बन सकेंगे।

ट्रैनिंग कैंप में ही लग गई चोट

बड़ी खबर – आरसीबी को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे धाकड़ बल्लेबाज हुआ पहले 7 मैचों से बाहर

रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए 2022 आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। हालांकि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को पिछले साल की मेगा ऑक्शन में भी नहीं खरीदा गया था। मगर विकेटकीपर लवनिथ सिसोदिया के चोटिल होने के कारण आरसीबी ने पाटीदार को अपनी टीम में शामिल कर लिया था। टीम के लिए पाटीदार ने ही विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बाद 2022 के आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

वहीं अब ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक टीम के ट्रैनिंग कैंप से पहले ही रजत पाटीदार (Rajat Patidar) चोटिल हो गए हैं। पाटीदार को 3 हफ्ते के लिए आराम की भी सलाह दे दी गई है। एमआरआई स्कैन के बाद ही उनके खेलने की स्थिति स्पष्ट हो सकती है। लेकिन, उनको टीम से जुड़ने से पहले एनसीए से भी अब मंजूरी लेनी पड़ेगी। बता दें पिछले सीजन उन्होंने 8 मैचों में 333 रन बनाए थे।

RCB को बहुत बड़ा झटका

बड़ी खबर – आरसीबी को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे धाकड़ बल्लेबाज हुआ पहले 7 मैचों से बाहर

गौरतलब है कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के आधे सीजन टीम से बाहर होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की मुश्किलें अब ओर भी बढ़ती नजर आ रही हैं। रजत ने टीम के लिए ओपेनिंग करने का जिम्मा संभाला हुआ था मगर अब उनकी गैरमौजूदगी में टीम किस खिलाड़ी को विराट कोहली के साथ में ओपनिंग के लिए उतारेगी ये देखने वाली बात होने वाली है। रजत पाटीदार से पहले टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) भी चोटिल हैं। उनके खेलने पर तो अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें:- “अपना सूर्या फिर चमकेगा…”, फ्लॉप होने के बाद ट्रोल हो रहे सूर्यकुमार यादव के बचाव में उतरे युवराज सिंह, इस बयान से जीता दिल

IPL के बाद भी नहीं हैं टीम इंडिया को फुर्सत, जून महीने में इन दो टीमों से भिड़ेगा भारत, BCCI ने जारी किया शेड्यूल 

Exit mobile version