आईपीएल 16 (IPL 2023) का आगाज आज धमाकेदार अंदाज में हुआ। पहला मैच आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है जहां सीएसके ने पहली पारी में 178 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 92 रन बनाए और टीम को आईपीएल 16 (IPL 2023) के पहले मुकाबले में विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की। हालांकि वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और उन्हें अंपायर के खराब फैसले का शिकार होना पड़ा। सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना हो रही है।
खराब अंपायरिंग के चलते शतक से चूके

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल (IPL 2023) के उद्घाटन मुकाबले में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने हैं। पहले खेलते हुए सीएसके ने टीम के धाकड़ युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) द्वारा धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत 178 रन बनाए। उन्होंने 92 रनों की धमाकेदार पारी में चार चौके और 9 छक्के लगाए। हालांकि वह अंपायर के खराब निर्णय के चलते अपने शतक से चूक गए। रिप्ले में साफ दिख रहा था कि जिस गेंद पर वह कैच आउट हुए,वह उनकी कमर से उपर जा रही थी।
सोशल मीडिया पर जमकर हुई थू-थू
This isn't fare, buddy. That seemed like a no-ball;
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952_) March 31, 2023
No ball tha yAaar
— 𝐕𝐈𝐑𝐌𝐄𝐒𝐒𝐈 𝙎𝙪𝙮𝙖𝙨𝙝 (@UrDadSuyash) March 31, 2023
HOW IS THAT NOT A NO BALL??
— Herschel 🎭 (@McfcWatts) March 31, 2023
No ball
— Priyanshu (@im_Priyanshu_B7) March 31, 2023
It's no ball 🏀
— Shailesh (@copshailesh) March 31, 2023
यह भी पढ़ें: VIDEO: धोनी ने एक बार फिर से मैदान पर जमाई अपनी धाक, 112M लंबा छक्का लगाकर लूटी महफिल, वायरल हुआ वीडियो