Ipl 2023: टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान होंगे ये भारतीय, पहले मैच के लिए प्लेइंग Xi
IPL 2023: टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान होंगे ये भारतीय, पहले मैच के लिए प्लेइंग XI

IPL 2023: क्रिकेट के प्रशंसकों को जिस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है उसका आगाज कल होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल (IPL 2023) की। इस साल आईपीएल (IPL 2023) का 16वां संस्करण खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस साल सबसे संतुलित टीम जो नजर आ रही है वो है सनराइजर्स हैदराबाद। हालांकि उनका कप्तान कौन होगा इसकी घोषणा अभी तक नहीं हुई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भुवनेश्वर कुमार जो तीन बार इस टीम के उपकप्तान रह चुके हैं उनके हाथों में टीम की कमान होगी।

आईपीएल का आगाज कल

Ipl 2023: टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान होंगे ये भारतीय, पहले मैच के लिए प्लेइंग Xi का हुआ ऐलान
Ipl 2023: टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान होंगे ये भारतीय, पहले मैच के लिए प्लेइंग Xi का हुआ ऐलान

आईपीएल (IPL 2023) शुरु होने में अब बस एक ही दिन रह गया है। ऐसे में तमाम टीमें काफी जोर शोर से अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इस साल आईपीएल का 16वां संस्करण खेला जाएगा। 31 मार्च से लेकर 28 मई तक करीब दो महीने तक चलने वाला है ये क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार। दस टीमों की आपस में जंग होगी, जो भी टीम फाइनल जीतेगी उसके नाम आईपीएल का खिताब होगा।

पहला मुकाबला कल यानि 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन सीएसके के बीच खेला जाएगा। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि आईपीएल (IPL 2023) के उद्घाटन समारोह में रश्मिका मंदाना और अरिजीत सिंह सहित सिनेमा और संगीत जगत के जाने माने लोग अपनी खास प्रस्तुती देने वाले हैं।

टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम

Ipl 2023: टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान होंगे ये भारतीय, पहले मैच के लिए प्लेइंग Xi का हुआ ऐलान
Ipl 2023: टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान होंगे ये भारतीय, पहले मैच के लिए प्लेइंग Xi का हुआ ऐलान

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें संस्करण में सभी टीमों शानदार लग रही है और सबमें से एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। हालांकि सबसे संतुलित टीम की अगर बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सबसे मजबूत नजर आ रही है। इस टीम में हैरी ब्रुक और ग्लेन फिलिप्स जैसे धुआंधार तरीके से रन बनाने वाले बल्लेबाज तो हैं ही,वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी इनका कोई सानी नहीं है। भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक जैसे गेंदबाज विपक्षी खेमे में खलबली मचाने की काबिलियत रखते हैं। इसके साथ इस टीम के पास अच्छे वॉशिंगटन सुंदर जैसा शानदार ऑलराउंडर भी है

संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल,अभिषेक शर्मा,राहुल त्रिपाठी,हैरी ब्रूक,ग्लेन फिलिप्स,अब्दुल समद,वाशिंगटन सुंदर,आदिल रशीद,भुवनेश्वर कुमार,उमरान मलिक,टी नटराजन।

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: रोहित शर्मा,श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल अब एक साथ एक्टिंग करते नजर आएंगे, इन खिलाड़ियों का नया अवतार सोशल मीडिया पर हुआ वायरल!

IPL 2023 से पहले और मोटी कमाई के लिए जय शाह ने खेला बड़ा दांव, नए स्पॉन्सर का किया ऐलान, करोड़ों में फाइनल हुई डील