Posted inक्रिकेट

IPL 2023: CSK फैंस के लिए बड़ी खुश खबरी, धोनी की टीम में हुई साउथ अफ्रीका के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री

Ipl 2023: Csk फैंस के लिए बड़ी खुश खबरी, धोनी की टीम में हुई साउथ अफ्रीका के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री
IPL 2023: CSK फैंस के लिए बड़ी खुश खबरी, धोनी की टीम में हुई साउथ अफ्रीका के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री

IPL 2023: आईपीएल की सबसे अव्वल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) में एक बेहतरीन खिलाड़ी का आगमन हुआ है। बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से होनी है जिसके लगभग 12 दिन पहले ही धोनी की टीम CSK में एक बहुत बड़ा चेंज हुआ है। अब से कुछ वक्त पहले ही न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज काइल जैमीसन चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी टीम ने मोटी रकम देकर खरीदा था। हालाँकि, आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी अपने गेंदबाज काइल जैमीसन का रिपलेसमेंट भी खोज लिया है और वो खिलाड़ी जल्द ही भारत आ रहा है।

CSK में आया साउथ अफ्रीका घातक गेंदबाज

Ipl 2023: Csk फैंस के लिए बड़ी खुश खबरी, धोनी की टीम में हुई साउथ अफ्रीका के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री

आपको बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने ऑक्शन में एक करोड़ की कीमत चुकाकर काइल जैमीसन को खरीदा था। काइल पिछला सीजन (IPL 2022) भी नहीं खेल पाए थे। वहीं साल 2021 के सीजन में आरसीबी ने उनको खरीदा था तथा वह उस सीजन के सबसे महंगे गेंदबाज भी साबित हुए थे। जहां जैमीसन ने 9 मैचों में सिर्फ 9 विकेट ही झटके थे। लेकिन, इस बार CSK उन्हें खरीदा था मगर वह चोटिल हो गए।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रविवार (19 मार्च 2023) को जैमीसन के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला ही CSK में काइल जैमीसन की जगह लेंगे। आईपीएल द्वारा जारी रिलीज में CSK फ्रेंचाइजी के हवाले से सिसांडा मगाला से करार की घोषणा की गई है।

इसे भी पढ़ें:- “मैं उसे भाई नहीं कह सकता”,16 साल की दोस्ती के बाद भी धोनी को ‘भाई’ नहीं कह सकता यह खिलाड़ी, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

आईपीएल द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज

Ipl 2023: Csk फैंस के लिए बड़ी खुश खबरी, धोनी की टीम में हुई साउथ अफ्रीका के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी सिसांडा मगाला को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का कुछ खास अनुभव नहीं है। इस मामले में आईपीएल द्वारा एक प्रेस रिलीज कि गई है जिसमें बताया गया है कि सिसांडा मगाला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए मात्र चार ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं मगर घरेलू टी20 मैचों में वह बहुत सालों से नियमित रूप से विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज भी रहे हैं। वह CSK के साथ अपने 50 लाख रुपए के बेस प्राइज पर ही जुड़ने वाले हैं। लेकिन, वस वनडे और टी20 दोनों में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं। मगाला ने साउथ अफ्रीका के लिए पांच ओडीआई मैचों में 6 विकेट झटके हैं तो चार टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद मिचेल स्टार्क ने दिया बड़ा बयान, बताया..

Exit mobile version