Posted inक्रिकेट

IPL 2024 Auction: हैरी ब्रूक के लिए मैदान में कूदी ये टीमें, लगाई बढ़-चढ़ कर बोली, फिर ऋषभ पंत ने सिर्फ इतने करोड़ लुटा मारी बाजी 

Ipl-2024-Auction-Harry-Brook-Bought-By-Delhi-Capitals-For-Rs-4-Crore

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन दुबई में जारी है। सबसे पहले कैप्ड बल्लेबाजों की कैटेगिरी के खिलाड़ियों की नीलामी हुई है। जहां स्टीव स्मिथ, करुण नायर, मनीष पांडेय और राइली रूसो जैसे बल्लेबाज अनसोल्ड रहे, तो वहीं रोवमैन पॉवेल, ट्रेविस हेड और हैरी ब्रूक को ऊंचे दामों पर खरीदा गया है।

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भी अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रूपए रखी थी। मगर बिडिंग वॉर (IPL 2024 Auction) के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 4 करोड़ रूपए की कीमत पर खरीद। ब्रूक को मध्यक्रम में विष्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। ऐसे में डीसी को आईपीएल 2024 में उनसे काफी उम्मीदें होंगी।

IPL 2024 Auction: दिल्ली के अलावा RR ने भी लगाई ब्रूक पर बोली

Ipl Auction 2024

हैरी ब्रूक भले ही दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में गए हैं, लेकिन ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में राजस्थान रॉयल्स ने भी उन्हें खरीदने के लिए काफी मशक्कत की। मगर सीमित पर्स वैल्यू के चलते वे बिडिंग वॉर में आगे नहीं बढ़ सके। वहीं, दूसरी तरह हैरी ब्रूक को पिछले साल 13.25 करोड़ रूपए में खरीदने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार उनमे दिलचस्पी नहीं दिखाई। एसआरएच ने पहले सेट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ट्रेविस हेड को 6.8 करोड़ रूपए में ख़रीदा।

आपको बता दें कि 24 साल के हैरी ब्रूक अभी शानदार फॉर्म में हैं। शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने आखिरी ओवर में 21 रन बनाकर इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उन्होंने इस मैच में केवल 7 गेंदों पर 31 रन बनाकर मैच जिताऊ पारी खेली।

ऐसा रहा है हैरी ब्रूक का टी20 करियर

Harry Brook

हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए अब तक खेले 27 मैचों में 27.95 की औसत और 145.08 के स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां निकली। वहीं, आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 मैचों में 123.38 के स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाए। उन्होंने टूर्नामेंट में एक शतक जरूर जड़ा, मगर उनका ओवरऑल प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहे।

टी20 के अलावा इंग्लैंड के लिए खेले 15 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 29.07 की एवरेज से 407 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version