Posted inक्रिकेट

GT vs CSK: गिल और सुदर्शन ने मचाया ऐसा कोहराम कि धोनी भी पार नहीं लगा सके चेन्नई की नैया, गुजरात ने 35 रन से जीता मुकाबला

Gujarat Titans Beat Chennai Super Kings By 35 Runs
Gujarat Titans beat Chennai Super Kings by 35 runs

GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को सीजन का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को गुजरात ने 35 रन से अपने नाम किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 231/3 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही गुजरात की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी भी जीवित हैं। आइये आपको इस मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।

GT vs CSK: गिल और सुदर्शन ने मचाया धमाल

Sai Sudharsan And Shubhman Gill

इस मुकाबले में चन्नेई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मगर यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई, क्योंकि सीएसके के गेंदबाजों को गुजरात का पहला विकेट लेने के लिए 200 से अधिक रन खर्च करने पड़े। मेजबान गुजरात टाइटंस के लिए उनकी सलामी जोड़ी शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी की। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों से अपना शतक पूरा किया।

गिल ने 55 गेंदों पर 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 104 रन, जबकि सुदर्शन ने 51 गेंदों पर 4 चौकों और 7 छक्कों की सहायता से 103 रन की पारी खेली। उनके अलावा डेविड मिलर ने 16* और शाहरुख खान ने 2 रन का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें : RCB के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले ऋषभ पंत ने शुरू किया गेंदबाजी का अभ्यास, सामने आया करने वाला वीडियो

GT vs CSK: चेन्नई की हुई खराब शुरुआत

Ms Dhoni

गुजरात से मिले 232 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब हुई। रचिन रविंद्र के रूप में उन्हें पहले झटका 2 रन के स्कोर पर लगा गया। तीसरा ओवर खत्म होने तक अजिंक्य रहाणे और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी पवेलियन लौट गए।

इसके बाद डेरिल मिचेल और मोईन अली ने तूफानी पारी खेलते हुए चेन्नई को मैच में वापसी कराई, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही मेहमान की पारी फिर लड़खड़ाने लगी और 20 ओवर के बाद 196 रन तक पहुंच सकी।

मिचेल ने 34 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों के साथ 63 एवं मोईन अली ने 36 गेंदों पर 4 चौकों और इतने ही छक्कों की सहायता से 56 रन की पारी खेली। उनके अलावा शिवम दुबे ने 21 (13) और आखिरी में महेंद्र सिंह धोनी ने 26* (11) रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।

यह भी पढ़ें : आखिरकार 42 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन ने लिया टेस्ट क्रिकेट से सन्यांस लेने का फैसला, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version