Posted inक्रिकेट

KKR vs RCB: आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में बेंगलुरु को मिली दिल दहला देने वाली हार, कोलकाता ने 1 रन से दर्ज की जीत

Kolkata Knight Riders Beat Royal Challengers Bangalore By 1 Run
Kolkata Knight Riders beat Royal Challengers Bangalore by 1 run

KKR vs RCB: आईपीएल 2024 में रविवार को दिन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेला गया, जिसे कोलकाता ने 1 रन से अपने नाम किया। यह पर्पल जर्सी वाली टीम की इस सीजन पांचवीं जीत है, जबकि बेंगलुरु को 8 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा है।

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 222/6 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आरसीबी ने 20 ओवर में 221/10 रन बनाए और वे लक्ष्य से केवल 2 रन दूर रह गए। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

KKR vs RCB: कोलकाता के खड़ा किया विशाल स्कोर

Kkr Vs Rcb

कोलकाता के ईडन गॉर्डंस में खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया, जो आगे चलकर उनकी बड़ी भूल साबित हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 50 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा फिल साल्ट ने 48 (14), आंद्रे रसल ने 27* (20) रन, रिंकू सिंह ने 24 (16) रन और रमनदीप सिंह ने भी 24* (9) रन की पारी का योगदान दिया। आरसीबी के लिए यश दयाल और कैमरून ग्रीन ने 2 – 2 विकेट, जबकि लॉकी फर्ग्युसन और मोहम्मद सिराज ने 1 – 1 विकेट झटका।

यह भी पढें: ‘हमारे लिए कुछ ज्यादा….’ दिल्ली के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद बौखलाए पैट कमिंस, कह डाली ढेड़ी बात

KKR vs RCB: बेंगलुरु ने भी किया संघर्ष

Kkr Vs Rcb

कोलकाता से मिले 227 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। चौथा ओवर आते आते 35 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मगर इसके बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार ने तूफानी बैटिंग कर आरसीबी को फ्रंट पर ला कर ला दिया। विल ने 32 गेंदों पर 55 रन, जबकि पाटीदार ने 23 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली।

वहीं, आखिरी में सुयश प्रभुदेसाई (24), दिनेश कार्तिक (25) और कर्ण शर्मा (20) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया मगर आखिर में उन्हें महज 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढें : “T20 बदल रहा है…”, ट्रेविस हेड ने बताया SRH के हर बार 250 से ज्यादा स्कोर बनाने का राज, टीम इंडिया को दिखाया आईना

Exit mobile version