Posted inक्रिकेट

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स से रिलीज होंगे ये 4 खिलाड़ी, फ्लॉप प्रदर्शन की मिलेगी सजा

Ipl-2025-4-Players-Will-Be-Released-From-Rr

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals ) की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। 14 में से सिर्फ 4 मैच जीतकर टीम प्लेऑफ की दौड़ से बहुत पहले ही बाहर हो गई। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, हर विभाग में टीम ने उम्मीदों से काफी कमजोर प्रदर्शन किया।

अब फ्रेंचाइज़ी कुछ बड़े फैसले लेने की तैयारी में है और कई बड़े नामों को रिलीज किया जा सकता है।

IPL 2025 में इस गेंदबाज का प्रदर्शन रहा फीका

राजस्थान ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर 12.50 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद फीका रहा। आर्चर ने 12 मैचों में सिर्फ 11 विकेट लिए और रन गति भी काबू में नहीं रख सके। उनकी गेंदबाजी में वह धार नजर नहीं आई जिसके लिए वो जाने जाते हैं।

भारतीय बल्लेबाज नीतीश राणा से उम्मीद थी कि वह मिडिल ऑर्डर को संभालेंगे, लेकिन उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 217 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट भी औसत रहा और मुश्किल वक्त में टीम को संभालने में वह असफल रहे।

यह भी पढ़ें-‘हमने 15-20 रन ज्यादा….’ लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद निराश नजर आए शुभमन गिल, गेंदबाजों के सर फोड़ा हार का ठीकरा

शुभम दुबे फिनिशर की भूमिका में रहे नाकाम

राजस्थान ने युवा बल्लेबाज शुभम दुबे को IPL 2025 में कई मौके दिए, खासकर अंतिम ओवरों में मैच फिनिश करने के लिए। लेकिन शुभम ने 9 मैचों में केवल 106 रन ही बनाए और एक भी प्रभावशाली पारी नहीं खेल सके। उनका स्ट्राइक रेट भी अपेक्षा से काफी कम रहा।

फजलहक फारूकी की धार खो चुकी गेंदबाजी

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी को डेथ ओवर्स में इस्तेमाल किया गया, लेकिन वे ना तो विकेट निकाल सके और ना ही रन रोक पाए। उनका इकोनॉमी रेट ऊंचा रहा और वह टीम के कमजोर कड़ी साबित हुए।

बड़े खिलाड़ियों के लगातार फ्लॉप होने से टीम का संतुलन बिगड़ गया और जीत की लय कभी बन ही नहीं पाई। न कप्तान को सही कॉम्बिनेशन मिला, न ही खिलाड़ियों ने मौके का फायदा उठाया। ऐसे में राजस्थान मैनेजमेंट अब अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर नई रणनीति बना सकता है।

राजस्थान रॉयल्स अब नए सिरे से टीम बनाने की तैयारी में है। इन चार खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइज़ी नए टैलेंट्स की ओर रुख कर सकती है जो टीम की किस्मत बदलने में मददगार साबित हों। IPL 2025 का ये खराब सीजन शायद RR को एक नई शुरुआत करने का मौका दे।

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,4,4,4,4……राशिद पर काल बनकर बरसे मिचेल मार्श, महज इतनी गेंदों में जड़ डाला सैकड़ा

Exit mobile version