Posted inक्रिकेट

VIDEO: राठी के ‘बुक-साइन’ सेलिब्रेशन से भड़के अभिषेक शर्मा, बोले – ‘तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा…’ 

Ipl-2025-Abhishek-Sharma- Digvesh Rathi-Clash-Goes-Viral

IPL 2025 : आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए एक हाईवोल्टेज मुकाबले में क्रिकेट से ज्यादा चर्चा का विषय बन गया मैदान पर हुआ टकराव।

SRH के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और LSG के स्पिनर दिग्वेश राठी के बीच जबरदस्त बहस हो गई, जो कुछ ही पलों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसी गरमा-गरमी देखने को मिली कि मानो लात-घूंसे चलने ही वाले थे।

IPL 2025 : राठी के ‘बुक-साइन’ सेलिब्रेशन पर भड़के अभिषेक शर्मा

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इस मैच का आठवां ओवर चल रहा था और अभिषेक शर्मा सिर्फ 20 गेंदों में 59 रन बनाकर SRH की पारी को रफ्तार दे रहे थे। तभी दिग्वेश राठी की एक गूगली पर अभिषेक का कैच शार्दुल ठाकुर ने पकड़ लिया।अभिषेक को आउट होने के तुरंत बाद राठी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) का अपना चर्चित ‘बुक-साइन’ सेलिब्रेशन किया, जिसने अभिषेक को गुस्से से भर दिया।

जैसे ही अभिषेक पवेलियन लौटने लगे, कैमरे में उन्हें गुस्से में राठी से कहते हुए कैद किया गया— “तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा।”

यह भी पढ़ें-प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से चटाई धूल

सोशल मीडिया पर IPL 2025 की इस भिड़ंत ने लगाया आग

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इस मैच में जितने चौके-छक्के लगे, उतनी ही तेजी से राठी और अभिषेक की भिड़ंत का वीडियो वायरल हुआ। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फैंस ने मीम्स और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी।

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सबसे “आग लगाऊ” पल कहा। क्रिकेट के मैदान पर ऐसी भिड़ंत कम ही देखने को मिलती है, और इस घटना ने मुकाबले की रोमांचकता को और भी बढ़ा दिया।

तूफानी पारी से SRH को दिलाई जीत

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इस मैच में 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH की शुरुआत धमाकेदार रही। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली। SRH ने 18.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की।

इससे पहले LSG ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया। मार्श ने 65 और मार्करम ने 61 रनों की पारी खेली। ऋषभ पंत फ्लॉप रहे, लेकिन निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 45 रन बनाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें-‘वह टीम के लिए किसी ऐसेट…….’ अभिषेक शर्मा को नजरअंदाज कर पैट कमिंस ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट, बांधे तारीफों के पुल

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version