IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान एक बड़े खिलाड़ी के फैसले ने बीसीसीआई को नाराज कर दिया है, जिसके चलते बोर्ड ने उन पर कड़ा एक्शन लिया। इस खिलाड़ी को नीलामी में बड़ी रकम में खरीदा गया था और फ्रेंचाइजी ने उस पर काफी भरोसा जताया, लेकिन इस खिलाड़ी ने अचानक टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया, जिससे फैंस को झटका तो लगा ही साथ ही टीम की रणनीतियों पर बुरा भी असर पड़ा, जिससे नाराज होकर बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी पर दो साल का बैन लगा दिया।
इस दिग्गज खिलाड़ी पर लगा दो साल का बैन
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि हैरी ब्रूक हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 से हटने का फैसला किया था। ब्रूक को आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
फ्रेंचाइजी को उम्मीद थी कि वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मजबूती देंगे, लेकिन सीजन से हटने के उनके फैसले ने टीम की रणनीतियों को झटका दे दिया। दिल्ली कैपिटल्स के फैंस भी इस फैसले से निराश हैं।
लगातार दूसरे सीजन में हटने का लिया फैसला
ब्रूक ने लगातार दूसरे सीजन के लिए खुद को अनउपलब्ध घोषित कर दिया। उन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) की अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और उनके फैंस से बिना शर्त माफी भी मांगी, लेकिन BCCI ने इस पर सख्त रवैया अपनाया।
BCCI ने आईपीएल के नियमों के अनुसार, अगर कोई विदेशी खिलाड़ी नीलामी में खरीदे जाने के बाद टूर्नामेंट से हटता है (जब तक कि वह चोटिल न हो), तो उसे अगले दो सीजन के लिए बैन कर दिया जाता है।
BCCI ने IPL 2025 और 2026 एडिशन तक लगाया प्रतिबंध
बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी खिलाड़ी को अनुशासनहीनता की छूट नहीं दी जाएगी। बोर्ड ने नियमों के तहत ब्रूक पर आईपीएल 2025 (IPL 2025) और 2026 एडिशन तक प्रतिबंध लगाया, जिससे भविष्य में अन्य विदेशी खिलाड़ी भी ऐसे फैसले लेने से पहले दो बार सोचेंगे।
बीसीसीआई के इस प्रतिबंध के बाद ब्रूक आईपीएल 2025 (IPL 2025) और 2026 से तो बाहर हुए ही लेकिन अब आईपीएल में उनकी वापसी और उनके करियर पर असर पड़ सकता है, क्योंकि फ्रेंचाइजी अब ऐसे खिलाड़ियों पर भरोसा करने से पहले सतर्क रहेंगी।
यह भी पढ़ें-सौरभ-मुस्कान की 5 साल की बेटी हुई अनाथ, कस्टडी के बाद भी नहीं मिलेगा कभी मां-बाप का प्यार