IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) पर पाकिस्तान की बुरी नज़र का असर दिखने लगा है। क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग इस बार भारी विवादों में घिर गई है, और इसका असर बीसीसीआई की कमाई पर भी पड़ा है। इस बार आईपीएल को लेकर नई मुश्किलें सामने आई हैं, जो सीधे लीग की इकोनॉमी को चुनौती दे रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इसे पाकिस्तान की साजिश मान रहे हैं, जो भारत के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है।
सरोगेट ऐड्स पर बैन से BCCI को बड़ा घाटा
असल में, पूरा मामला यह है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर बैन लगा दिया है, जो पहले आईपीएल के प्रमुख स्पॉन्सर रहे थे। 2024 सीजन में सिर्फ पान मसाला कंपनियों ने करीब ₹350 करोड़ खर्च किए थे।
और अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इन ब्रांड्स के विज्ञापन पर रोक लगने से बीसीसीआई और ब्रॉडकास्टर्स को सीधा नुकसान हुआ है। इसके अलावा, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमें भी प्रभावित हो सकती हैं, जिनका संबंध शराब ब्रांड्स से रहा है।
यह भी पढ़ें-इस बल्लेबाज ने 20 ओवर की बल्लेबाज़ी, बनाए सिर्फ 33 रन! PSL में हुई क्रिकेट की गजब ‘बेइज्जती’
IPL 2025 की कमाई पर असर
मार्केटिंग एजेंसी ‘बैंग इन द मिडिल’ के को-फाउंडर नरेश गुप्ता के अनुसार, आईपीएल के कुल विज्ञापन राजस्व में 10-15% हिस्सा सरोगेट ऐड्स का होता है। अब उनके हटने से बीसीसीआई और ब्रॉडकास्टर्स को करोड़ों का घाटा झेलना पड़ेगा।
दरअसल मैदान के ऑन-ग्राउंड ऐड्स से लेकर टीम स्पॉन्सरशिप और ब्रॉडकास्ट तक इन ब्रांड्स का दबदबा रहा है। अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इन ब्रांड्स पर रोक लगने से बीसीसीआई और ब्रॉडकास्टर्स को सीधा नुकसान हुआ है।
खासतौर पर अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) जैसी टीम पर भी असर पड़ सकता है, जो शराब ब्रांड का सरोगेट मानी जाती है। इसके अलावा, टीम के जर्सी और स्टेडियम पर इस विज्ञापन के प्रमुख असर के चलते उन्हें नए स्पॉन्सर्स ढूंढने में कठिनाई हो सकती है।
350 करोड़ रुपये का घाटा
खबर है कि आईपीएल में तंबाकू-पान मसाला कंपनियों ने आईपीएल 2024 में ही ₹350 करोड़ झोंक दिए थे। वहीं, शराब ब्रांड्स ने टीम स्पॉन्सरशिप और मैदान के ऑन-ग्राउंड ऐड्स में करोड़ों लगाए थे। अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में ये एड्स न होने से सीधा घाटा ₹350 करोड़ का है।
सोशल मीडिया पर फैन्स का कहना है कि ये सब पाकिस्तान की बुरी नज़र का असर है। पहले भारत-पाक एशिया कप को लेकर सियासत, फिर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में करोड़ों के ऐड्स बैन, ये सब एक सोची-समझी साजिश जैसा लग रहा है।
यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6,6,4,4,4…. ‘लॉर्ड’ शार्दुल ठाकुर का बल्ला बना काल, 9वें नंबर पर उतरे और पलक झपकते ही ठोक दी सेंचुरी