Posted inक्रिकेट

IPL 2025: नाम बड़े दर्शन छोटे, करोड़ों लेकर प्रदर्शन में जीरो निकला ये खिलाड़ी, 5 पारियों में सिर्फ 56 रन

Rohit Sharma And Ms Dhoni
Rohit Sharma and MS Dhoni

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया, जिनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की गई थी. लेकिन अब इन खिलाड़ियों ने अपने शर्मनाक रिकॉर्ड से अपनी फ्रेंचाइजियों को पूरी तरह से चिंता में डाल दिया है. आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो आईपीएल के पांच मैंचो में लगातार फ्लॉप रहा है और करोड़ों रुपए लेकर पूरी तरह से जीरो हो चुका है.

IPL 2025: करोड़ों रुपए लेकर फ्लॉप हुआ ये खिलाड़ी

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं रोहित शर्मा हैं, जो मुंबई इंडियंस पर इस वक्त बोझ बन चुके हैं. एक ओपनर के रूप में रोहित के ऊपर यह जिम्मेदारी है कि वह ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करें लेकिन उनके जल्दी आउट होने की वजह से मिडिल ऑर्डर पर दबाव बढ़ जाता है.

यही वजह है कि फैंस लगातार कप्तान और मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी क़ीमत पर इस खिलाड़ी को रिटेन करने का क्या फायदा, जब वह रन ही नहीं बना पा रहे हैं. यही वजह है कि मुंबई इंडियंस की टीम इस बार भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पिछड़ती नजर आ रही है और अब प्लेऑफ के लिए भी इस टीम का क्वालीफाई कर पाना मुश्किल है.

पांच पारियों में बने सिर्फ 56 रन

रोहित शर्मा किस कदर फ्लॉप चल रहे हैं इसका अंदाजा उनकी पांच परियों से लगाया जा सकता है, जिन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अभी तक 0,8,13,17 और 18 रन बनाए हैं. 5 मैचो में कुल 56 रन बनाने वाले रोहित शर्मा अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए किसी भी मैच में एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी साफ पड़ रहा है. ओपनिंग पार्टनरशिप से लगातार टीम को निराशा मिली है. ऐसे में आने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा के ऊपर यह दबाव होगा कि वह एक बड़ी और महत्वपूर्ण पारी टीम के लिए खेले.

टीम को नहीं दे पाए कोई फायदा

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हर बार मैदान पर सकारात्मक ऊर्जा के साथ जरूर आते हैं, लेकिन वह कुछ खास करने में सक्षम नहीं होते. एक मैच में तो रोहित शर्मा चोट की वजह से ही बाहर रहे थे जो तुरंत आते हैं और कुछ रन बनाकर चले जाते हैं. 14 करोड रुपए में रिटेन किए गए इस खिलाड़ी से अभी तक मुंबई इंडियंस को कुछ खास फायदा होता नजर नहीं आया है.

Read Also: बांग्लादेश टी20 सीरीज में डेब्यू करेंगे ये 3 नौजवान खिलाड़ी! IPL 2025 में उठाया हुआ है गर्दा

Exit mobile version