Posted inक्रिकेट

IPL 2025: 10 करोड़ लेकर आया था तूफान बनने, 2 मैचों में ही निकला फ्लॉप – अब टीम दिखाएगी बाहर का रास्ता!

Ipl-2025-Came-With-10-Crores-To-Become-A-Storm-Turned-Out-To-Be-A-Flop-In-Just-2-Matches

IPL 2025 : आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस वक्त देखा जाए तो एक से बढ़कर एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी को खुश कर दिया है लेकिन इस वक्त एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसे 10.75 करोड रुपए में खरीद कर फ्रेंचाइजी बुरी तरह से पछता रही है. तमिलनाडु के इस तेज गेंदबाज को बड़ी उम्मीद के साथ इस सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेमे में जोड़ा था लेकिन टीम के लिए यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ. जिस तरह यह खिलाड़ी तूफान बनने आया था, दो मैचो में ही इनकी पोल खुल गई जहां अब टीम इन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

IPL 2025: 10 करोड़ लेकर तूफान बने आया यह खिलाड़ी

हम यहां दिल्ली कैपिटल्स के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं तमिलनाडु के तेज गेंदबाज टी नटराजन है. इस खिलाड़ी को पहले तो 10 मैचो में टीम के लिए गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. जब 11वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मौका मिला भी तो एक भी गेंद नहीं फेक पाए, क्योंकि बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा. इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ इस खिलाड़ी ने केवल सात गेंद ही फेकी.

इस दौरान उन्हें एक सफलता जरूर मिली लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इस मैच को सुरक्षा कारणों की वजह से रोक दिया गया. दरअसल इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स को टी नटराजन की चोट की वजह से भी भारी नुकसान झेलना पड़ा. पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 15 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन इस सीजन दिल्ली को कुछ खास फायदा नहीं पहुंच पाए.

अब फ्रेंचाइजी दिखाएगी बाहर का रास्ता

इस सीजन (IPL 2025) टी नटराजन को अपने साथ जोड़ने का दिल्ली कैपिटल्स को कुछ खास फायदा होता नजर नहीं आया है जो केवल दो ही मैच खेल पाए और दोनों ही मैच पूरे नहीं हो पाए. इस सीजन अभी तक उन्होंने सात गेंद फेक कर एक विकेट हासिल किया है. अगर आईपीएल में उनके कुल प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो 63 मैचो में टी नटराजन ने 68 विकेट चटकाए हैं. अगले साल की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स इस खिलाड़ी को हर हाल में बाहर का रास्ता दिखा सकती है जिन्हें टीम में जोड़े रखने की रणनीति अब काम नहीं आ रही है.

चोट के कारण बर्बाद हो रहा करियर

आपको बता दे कि कंधे की चोट के कारण टी नटराजन इस सीजन का घरेलू सत्र भी नहीं खेल पाए थे और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी उन्हें शुरुआती मुकाबले में अनुपस्थित देखा गया. यही वजह है कि 10.75 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ इस खिलाड़ी को खरीदने की रणनीति टीम पर अब भारी पड़ती नजर आ रही हैं, जिन्होंने बिना कोई कमाल किए टीम को करोड़ों का चूना लगा दिया है.

Read Also: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 स्क्वाड की घोषणा, MI के खिलाड़ी को बनाया कप्तान, तो GT, CSK और DC के खिलाड़ियों की भी चमकी किस्मत

Exit mobile version