IPL 2025: आईपीएल 2025 का छठवां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। केकेआर के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज अच्छा नहीं रहा है। उन्हें अपने पहले मैच में आरसीबी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। वही अब अपने दूसरे मुकाबले से पहले गत चैंपियन टीम को करारा झटका लगा है। आपको बता दें, इस टीम का एक खूंखार खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया है।
KKR से बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी
दरअसल आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने- सामने है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर मोईन अली को मौका मिला है। आपको बता दें, इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टॉस के दौरान जब कप्तान रहाणे से केकेआर की प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने बताया कि सुनील नरेन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। वह फिट नहीं हैं। नरेन को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि वे केकेआर के आगामी कुछ मैच से बाहर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मैच के बाद इस IPL फ्रेंचाइजी में होती है ‘ड्रग्स पार्टी’, एक्ट्रेस के खुलासे से हक्का-बक्का हुआ क्रिकेट जगत
केकेआर को बड़ा झटका
स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन के इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। सुनील केकेआर के लिए मिडिल ओवर्स में किफायती गेंदबाजी तो करते ही हैं साथ ही वो दूसरे गेंदबाजों को भी विकेट निकालने में मदद देते हैं। एक एंड से नरेन के दबाव बनाने से ही दूसरे गेंदबाज विरोधी टीम के विकेट चटका पाते हैं। इसके अलावा नरेन विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ही केकेआर को कई मैच जितवाए है।
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ KKR की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।