Posted inक्रिकेट

IPL 2025 की ‘FLOP’ प्लेइंग XI, पंत बने कप्तान, रचिन, क्विंटन, नीतीश रेड्डी…..

Ipl 202 'Flop' Playing Xi, Pant Becomes Captain
IPL 202 'FLOP' playing XI, Pant becomes captain

IPL 2025 : आईपीएल 2025 (IPL 2025) अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, और हर सीजन की तरह इस बार भी कई सितारे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। चाहे वो भारी-भरकम नीलामी रकम हो या अंतरराष्ट्रीय अनुभव, इन खिलाड़ियों से फैंस को बड़ी पारियों और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम 27 करोड़ में बिके कप्तान ऋषभ पंत का है, जो ‘FLOP’ प्लेइंग XI की अगुवाई कर रहे हैं।

IPL 2025 में 27 करोड़ की नाकामी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन उन्होंने 11 पारियों में केवल 128 रन बनाए। उनका औसत 12.8 और स्ट्राइक रेट 99.22 जैसे आंकड़े उनके अनुभव और कीमत के सामने बेहद कमजोर रहे।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इस ‘FLOP’ प्लेइंग XI  के सलामी बल्लेबाज  रचिन रविंद्र ने चेन्नई के लिए 8 मैचों में 128.19 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए, लेकिन वो मैच फिनिश करने या तेज शुरुआत देने में सफल नहीं रहे।

वहीं, IPL 2025 केकेआर के क्विंटन डी कॉक ने 7 मैचों में 143 रन बनाए, स्ट्राइक रेट बेहतर दिखा लेकिन निरंतरता नदारद रही। वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह, दोनों ही केकेआर के लिए फ्लॉप साबित हुए। अय्यर ने 142 और रिंकू ने 188 रन बनाए।

यह भी पढ़ें-भारतीय क्रिकेटर को IPL दौरान मिली मौत की धमकी, फिरौती में मांगे गए 1 करोड़ रुपये

ऑलराउंडर्स और फिनिशर्स ने भी किया निराश

SRH के नीतीश रेड्डी, जो पिछले सीजन में चमके थे, IPL 2025 में 10 मैचों में सिर्फ 173 रन ही बना सके और बॉलिंग में भी कोई योगदान नहीं दिया। सुनील नारायन, जो हर सीजन में केकेआर के ट्रंप कार्ड माने जाते हैं, उन्होंने 10 मैचों में 21 की औसत से केवल 189 रन बनाए ।

इनके अलावा रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) ने भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के  9 मैचों में महज़ 30 रन बनाए और 7.50 का औसत रहा, जिससे फिनिशर के तौर पर उनका चयन पूरी तरह असफल रहा।

गेंदबाज़ी में भी बड़ी उम्मीदें टूटीं

मोहम्मद शमी, जिन पर SRH ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 10 करोड़ खर्च किए, उन्होंने 9 मैचों में 11.23 की इकोनॉमी से सिर्फ 6 विकेट लिए। तुषार देशपांडे ने 8 मैचों में 6 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी 11 से ऊपर रही। पथिराना, ने  9 मैचों में  334 रन लुटाए।

हर सीजन हमें यह सिखाता है कि नाम और कीमत हमेशा प्रदर्शन की गारंटी नहीं होते। IPL 2025 की यह FLOP XI इस बात का सबूत है कि बड़े नाम भी प्रेशर में बिखर सकते हैं। और जब टीम को जरूरत हो, तब  मैदान पर दिखाया गया कमाल ही मायने रखता है।

IPL 2025 की ‘FLOP’ प्लेइंग XI

रचिन रविंद्र, क्विंटन डी कॉक, ऋषभ पंत (कप्तान) नीतिश कुमार रेड्डी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मोहम्मद शमी, तुषार देशपांडे, सुनील नारायन, मथिसा पथिराना

यह भी पढ़ें-इन 11 क्रिकेटरों ने फैंस को दिया बड़ा झटका, संन्यास लेकर हमेशा के लिए क्रिकेट को कह दिया अलविदा

Exit mobile version