IPL 2025: इंडियन प्रीमियम लीग के 18वें सीजन की शुरुआत बेहद शानदार रही है, जहां एक के बाद एक जबरदस्त मुकाबले और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बीच टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है।
इन सब के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ ने पहुंचने वाली चार टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है। उनकी इस भविष्यवाणी से फैंस के बीच हलचल तेज हो गई है।
IPL 2025: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी
दरअसल भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में जाने वाली चार टीमों के बारे में भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि इस बार वो कौन सी चार टीमें होंगी, जो पूरे सीजन में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह पक्की करेंगी।
हैरानी की बात ये है कि उन्होंने 2 बड़ी टीमों का नाम नहीं लिया, जिसमें गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: 30 लाख में खरीदे गए ये 3 खिलाड़ी, IPL 2025 में टीमों के लिए करोड़ों के हुए साबित
ये चार टीमें IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह करेंगी पक्की
पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन चार टीमों के बारे में खुलासा किया है। जो उनके हिसाब से आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में पहुंच सकती है। इरफान ने प्लेऑफ के तौर पर चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स का चुनाव किया है।
पूर्व भारतीय दिग्गज ने चौंकाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल प्लेऑफ के लिए दावेदार नहीं माना है। जो फैन्स को चौंका रहा है।
CSK को लेकर कही ये बात
इरफान ने सीएसके को लेकर बात की और कहा कि, ” मुझे लगता है कि पिछले साल सीएसके प्लेऑफ में नहीं जा पाई थी लेकिन इस बार (IPL 2025) प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रहेगी। इस बार चेन्नई की टीम मजबूत नजर आ रही है। स्पिन रखकर जीत हासिल करो के मंत्र को सीएसके ने फिर से अपनी टीम पर लागू कर दिया है।
सीएसके ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी मजबूत कर ली है।” इरफान ने कहा कि..’देखिए बल्लेबाज आपको रन बनाकर देते हैं लेकिन गेंदबाजी आपको मैच जीता कर देते हैं। यहां मैच जीतना का मंत्रा गेंदबाज हैं और सीएसके इसे जान गई है.’