आईपीएल 2025 (IPL 2025) की जब नीलामी हुई तो खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसाए गए. कुछ खिलाड़ी तो ऐसे रहे जिन्हें मिलने वाली रकम ने हर किसी को हैरान कर दिया. आज हम आईपीएल के ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन अब उनके खराब प्रदर्शन ने इन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है, क्योंकि जिस प्रदर्शन के लिए इन्हें टीम में मोटी रकम मिली है वह अभी तक वैसा कमल नहीं दिखा पाए हैं और लगातार अपने फ्रेंचाइजी के साथ-साथ फैंस को भी निराश कर रहे हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी पर पानी की तरह पैसे बहाना फ्रेंचाइजी के बिल्कुल भी काम नहीं आया.
IPL 2025: इस खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजी ने पानी की तरह बहाया पैसा
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत है जिन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा जो अभी तक एक बल्लेबाज के रूप में रन बनाने में बुरी तरह नाकामयाब रहे और विकेट के पीछे भी उनसे कई गलतियां हुई जो उनकी टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के हार का सबसे बड़ा कारण बनी.
ऋषभ पंत की ब्रांड वैल्यू और उनके विकेट कीपिंग स्किल्स को देखते हुए उन पर यह बोली लगाई गई थी लेकिन अब तक टीम को उनसे केवल नुकसान ही हुआ है और उन्हें खरीदने के बाद अब टीम सदमे में है.
पहले तीन मैच में फ्लॉप होकर दिखाया रंग
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहस्य ऋषभ पंत 3 मैंचो के बाद भी अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और अभी लगातार फ्लॉप चल रहे हैं. पहले मैच में तो वह बिना खाता खोले शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे. दूसरे मैच में उनके बल्ले से 15 रन की छोटी सी पारी देखने को मिली. इसके बाद उम्मीद थी कि वह अपने शानदार फार्म में वापसी जरूर करेंगे लेकिन अपने घरेलू मैदान में भी पांच बॉल पर केवल दो रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों ऋषभ पंत आउट हो गए, जो 3 मैचो के बाद केवल 17 रन बना पाए हैं जो लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम को काफी ज्यादा महंगा पड़ रहा है.
कप्तानी में भी रहे फ्लॉप
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं बल्कि एक कप्तान के रूप में भी ऋषभ पंत बुरी तरह फ्लॉप रहे. किस गेंदबाज को कब लगाना है और मैदान पर किस तरह की तब्दीलियां करनी है यह पंत को बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा है. लगातार तीन मैच में टीम का जो बुरा हाल रहा उसका सबसे बड़ा कारण ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन भी माना जा रहा है, जहां अब उन पर जिम्मेदारी होगी कि वह इस 27 करोड़ की मोटी रकम के साथ न्याय करें.
Read Also: 43 का होने के बावजूद IPL से संन्यास क्यों नहीं ले रहे एमएस धोनी? सामने आई बड़ी अपडेट