IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने खिताब पर कब्जा जमा लिया है जहां भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भले ही एक तरफ टीम इंडिया की जीत से गदगद है लेकिन आईपीएल की शुरुआत होने से पहले उन्हें एक जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है.
22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम के लिए पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. दरअसल हार्दिक के खिलाफ बीसीसीआई ने एक बहुत बड़ा एक्शन लिया है.
IPL 2025: हार्दिक पांड्या पर गिरी गाज
पिछले सीजन जब हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिली थी तो उन्हें तीन मैंचो में स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था जिसके कारण उनके ऊपर एक मैच का बैन लगाया गया. पिछले सीजन जिस वक्त उन पर एक मैच का बैन लगा था तब तक मुंबई की टीम सीजन से बाहर हो गई थी. इसलिए हार्दिक अपने सजा को पूरी नहीं कर पाए थे.
यही वजह है कि हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरुआती मैच में अपनी इस सजा को पूरी करते नजर आएंगे और वह अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे जहां मुंबई को अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ खेलना है जिसमें कप्तान हार्दिक पांड्या को बाहर बैठना पड़ेगा.
बीसीसीआई ने लिया एक्शन
आपको बता दे कि आईपीएल 2024 ग्रुप स्टेज मैच के बाद 30 लाख रुपए का जुर्माना बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या पर लगाया था. लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ हार्दिक पर धीमी ओवर गति के कारण यह जुर्माना लगा.
आपको बता दे की हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था जो टीम अंक तालिका में सबसे आखरी नंबर पर रही थी और यह टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी, जहां इस बार टीम जरूर एक नहीं शुरुआत करना चाहेगी.
यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी
हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव कप्तान के लिए सबसे उपयुक्त दावेदार माने जा रहे हैं जो मौजूदा समय में टीम इंडिया के टी-20 फॉर्मेट के भी कप्तान है. सूर्या को कप्तानी का काफी अच्छा अनुभव है और वह काफी लंबे समय से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा है, इसलिए उन्हें टीम की रणनीतियों के बारे में काफी अच्छे से जानकारी है.